35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

20 प्रत्याशियों ने लिये परचे ढोल नगाड़ा लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी तसवीर अमित दास की रांची: तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समाहरणालय में गहमा-गहमी का माहौल रहा. दिन के 12 बजे से ही प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचने लगे थे. वहीं कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के […]

20 प्रत्याशियों ने लिये परचे ढोल नगाड़ा लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी तसवीर अमित दास की रांची: तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समाहरणालय में गहमा-गहमी का माहौल रहा. दिन के 12 बजे से ही प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचने लगे थे. वहीं कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र लेने पहुंचे. इधर, नामांकन को लेकर समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. प्रत्याशियों के साथ आये जुलूस को मुख्य द्वार पर ही रोक दिया जा रहा था. पांच ने किया नामांकनसोमवार को रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र (सिल्ली, हटिया, रांची, खिजरी व कांके) के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने वालों में हटिया विधानसभा के लिए बसपा की अकलीमा खातून, सिल्ली की रंगोवती देवी, खिजरी के जीतनाथ बेदिया, कांके के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा, रांची विधानसभा से सीपीआइएमएल प्रत्याशी इफ्तेखार हसन उर्फ नदीम खान थे. 20 ने लिया परचासोमवार को हटिया विधानसभा के लिए चार परचे बिके. परचा लेनेवालों में जावेद अहमद, महावीर राम, सच्चिदानंद पाठक व एनुअल अंसारी हैं. सिल्ली विधानसभा के लिए एकमात्र परचा अमित कुमार ने लिया. खिजरी के लिए महेंद्र खलखो, प्रकाश लकड़ा, मेरी तिर्की, कुमारी अमृता कुजूर, फ्रांसिस जेवियर कच्छप, किरण कुमार आइंद, मसीह प्रकाश सांगा. कांके विधानसभा के लिए डॉ अशोक कुमार नाग, अवधेश बैठा, डॉ सूबेदार राम, चंदा रश्मि व कमलेश राम ने परचा लिया. रांची विधानसभा के लिए वीरेंद्र कुमार जायसवाल व मो तौफीक अली अहसन ने परचा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें