रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश 25 अप्रैल को शाम 7.40 बजे रांची आयेंगे. दूसरे दिन 26 अप्रैल को वह सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से मनोहरपुर के दीघा गांव जायेंगे. वहीं से सगजोरी चौक रियो रोड से तिली पोसी में पीएमजीएसवाइ के तहत बन रहे पुल को देखेंगे. यहां कई कार्यक्रमों व उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने के बाद शाम पांच बजे रांची लौटेंगे.
27 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे हेलीकॉप्टर से जामताड़ा के चंपापुर जायेंगे. वहां ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा के साथ निरीक्षण भी करेंगे.
इसके बाद दो बजे सिमडेगा चले जायेंगे. यहां भी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद छह बजे रांची आयेंगे और रात 8.05 बजे दिल्ली चले जायेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के मदन मोहन शर्मा ने दी है.