24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की पीठों पर सूचना से भड़क सकती हैं क्षेत्रीय भावनाएं : सीआइसी

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय सूचना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की बात से सहमति जाते हुए शीर्ष अदालत की दिल्ली से बाहर पीठों की स्थापना के बारे में मांगी गयी सूचना के बारे में कहा है कि इसको प्रकट करने से क्षेत्रीय भावनाएं भड़क सकती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्या खड़ी हो सकती है. आयोग की […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय सूचना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की बात से सहमति जाते हुए शीर्ष अदालत की दिल्ली से बाहर पीठों की स्थापना के बारे में मांगी गयी सूचना के बारे में कहा है कि इसको प्रकट करने से क्षेत्रीय भावनाएं भड़क सकती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्या खड़ी हो सकती है. आयोग की पूर्ण पीठ ने कहा, ‘हमें प्रतिवादी की दलीलों में दम नजर आता है कि मांगी गयी सूचना को यदि इस चरण में प्रकट किया जाता है, तो इससे अनावश्यक राजनीतिक विवाद खड़ा हो सकता है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के सुचारु कामकाज की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नजरअंदाज करना बेहतर रहेगा.’ मदुरै से ताल्लुक रखनेवाले अपीलकर्ता राजीव रूफुस ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की बैठक के मिनट्स, प्रधान न्यायाधीश द्वारा सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली से बाहर पीठ स्थापित किये जाने से संबंधित संसद की स्थाई समिति को भेजी गयीं फाइल नोटिंग्स और पत्रों की प्रतियां मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने यह कह कर सूचना प्रकट करने से इनकार कर दिया कि न्यायाधीशों की बैठक में न्यायाधीश गोपनीय रूप से अपना मत व्यक्त करते हैं और इसे प्रकट करने से कार्यप्रणाली अव्यवहार्य होगी. मामले में हस्तक्षेप करते हुए एक अन्य कार्यकर्ता आरके जैन ने सुनवाई के दौरान कहा कि न्यायाधीशों की बैठकों में व्यक्त टिप्पणियां या मत निजी नहीं होते और ये मामले में निर्णय करने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें