फोटो – 4 मंच पर बैठे अतिथिफोटो 5 सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते लोगफोटो 6 सामारोह में उपस्थित लोगवीआइपी क्लब में विद्यापति जयंती समारोहडकरा . कोयलांचल में जो रंग आज दिखा है, उसे बरकरार रखने की जरूरत है, ताकि अपनी भाषा और संस्कृति बनी रहे. ये बातें खलारी सर्किल इस्पेक्टर आरके रमन ने शनिवार को वीआपी क्लब में कही. वे विद्यापति स्मारक समिति द्वारा आयोजित विद्यापति जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने किया. समिति के झारखंड अध्यक्ष लेखानंद झा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में मिथिलांचल वासियों की संख्या 40 लाख के आसपास है. यह समूह रूप में काम करे, तो न तो सिर्फ राज्य तेजी से विकसित होगा, बल्कि मिथिलांचल वासियों की तरक्की भी होगी. मिथिलांचल के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस अवसर पर अंजना झा और कुमकम झा ने लोक गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन डीएन ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन रतन मिश्रा ने किया. इस अवसर पर एक सदभावना भोज आयोजित की गयी, जिसमें कई लोग शामिल हुए. मौके पर सतीश कुमार, केके सिंंह, एके सिंह, प्रेमलता मिश्र, गोपाल सफी, आनंद झा, आशीष मिश्रा, आनंद झा, शशिभूषण सिंह, राजीव रंजन, अजय झा, बीएन झा, सिधांशु, ध्यानचंद व संजय सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मिथिलांचल के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं
फोटो – 4 मंच पर बैठे अतिथिफोटो 5 सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते लोगफोटो 6 सामारोह में उपस्थित लोगवीआइपी क्लब में विद्यापति जयंती समारोहडकरा . कोयलांचल में जो रंग आज दिखा है, उसे बरकरार रखने की जरूरत है, ताकि अपनी भाषा और संस्कृति बनी रहे. ये बातें खलारी सर्किल इस्पेक्टर आरके रमन ने शनिवार को वीआपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement