28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीर्ष नक्सलियों की होगी संपत्ति जांच

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राज्य के डीजीपी ने दिया जांच का आदेशरांची : झारखंड पुलिस के अधिकारी अब निगरानी ब्यूरो की तर्ज पर संपत्ति की जांच करेंगे, लेकिन जांच किसी अधिकारी की नहीं, बल्कि झारखंड राज्य में सक्रिय बड़े नक्सलियों की होगी. जांच के दायरे में मध्यम स्तर के नक्सली शामिल किये […]

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राज्य के डीजीपी ने दिया जांच का आदेश
रांची : झारखंड पुलिस के अधिकारी अब निगरानी ब्यूरो की तर्ज पर संपत्ति की जांच करेंगे, लेकिन जांच किसी अधिकारी की नहीं, बल्कि झारखंड राज्य में सक्रिय बड़े नक्सलियों की होगी.

जांच के दायरे में मध्यम स्तर के नक्सली शामिल किये गये हैं. संपत्ति की जांच का निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर डीजीपी राजीव कुमार ने लिया है. इससे संबंधित निर्देश पुलिस मुख्यालय ने सभी आइजी, डीआइजी और जिलों के एसपी के पास भेज दिया है. साथ ही नक्सलियों की संपत्ति से संबंधित जांच रिपोर्ट तैयार कर यथाशीघ्र पुलिस मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है.

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, जांच के बाद नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में फैसला लिया जा सकता है. यह पता लगाया जायेगा कि किस नक्सली के परिजन के पास कितनी संपत्ति है.
– अमन तिवारी –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें