24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजीवीके में सब्जियों का बीजोत्पादन शुरू

टमाटर व बैंगन के रोग प्रतिरोधी किस्मों के 225 किग्रा बीज उपलब्धरांची : गैर सरकारी संस्था कृषि ग्राम विकास केंद्र, रूक्का का कृषि विभाग फलदार पौधों के उत्पादन के बाद अब बीजोत्पादन के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहा है. आइसीएआर-आरसीइआर (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च-रिजनल सेंटर फोर इस्टर्न रिजन) पलांडू के वैज्ञानिकों की […]

टमाटर व बैंगन के रोग प्रतिरोधी किस्मों के 225 किग्रा बीज उपलब्ध
रांची : गैर सरकारी संस्था कृषि ग्राम विकास केंद्र, रूक्का का कृषि विभाग फलदार पौधों के उत्पादन के बाद अब बीजोत्पादन के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहा है.

आइसीएआर-आरसीइआर (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च-रिजनल सेंटर फोर इस्टर्न रिजन) पलांडू के वैज्ञानिकों की देखरेख में केजीवीके ने बीजोत्पादन का कार्य आरंभ किया है. पिछले तीन वर्षो के दौरान टमाटर की स्वर्ण संपदा व बैंगन की स्वर्ण प्रतिभा किस्म के बीजों का उत्पादन किया.

साथ ही वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर के सहयोग से किचन गार्डन के लिए सीड कैलेंडर को विकसित कर आम लोगों के गुणवत्तायुक्त बीज की जरूरतों को पूरा करने का कार्य किया है. केजीवीके में बीजोत्पादन का कार्य आरंभ होने के बाद रूक्का गांव की लगभग 50 महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं.

केजीवीके के पास फिलहाल टमाटर की स्वर्ण संपदा व बैंगन की स्वर्ण प्रतिभा किस्म के कुल मिला कर 225 किलोग्राम बीज बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जबकि किचन गार्डन के लिए तैयार 5000 सीड कैलेंडर इस खरीफ मौसम को ध्यान में रख कर बिक्री के लिए तैयार किये गये हैं.

केजीवीके से बीज व सीड कैलेंडर की थोक व खुदरा खरीदारी के लिए 9386806462, 9386806460 व 9386806464 पर संपर्क किया जा सकता है.
।। अमरनाथ ठाकुर ।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें