झारखंड की धरती रत्नगर्भा है, यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं : एनएन पांडेयवरीय संवाददातारांची. झारखंड का 15 वां स्थापना दिवस समारोह में स्कूल के बच्चों ने रंग जमाया. आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. जेएमजे स्कूल के बच्चों ने नागपुरी गीत धन्य-धन्य रे छोटानागपुर…हीरा नागपुर गीत पर लोगों को झुमाया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू की छात्राओं ने वंदेमातरम गीत पर नृत्य पेश कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. डीपीएस रांची के बच्चों ने तारे जमीं पर डांस पेश किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांके की छात्राओं ने जय हो व वंदेमातरम गीत पर डांस पेश किया. डीपीसी रांची के बच्चों ने एक नृत्य नाटिका पेश की. कार्यक्रम के अंत में कला-संस्कृति विभाग की ओर से लोक नृत्य पेश किया गया, जिस पर लोग झूमते रहे. कला-संस्कृति विभाग की ओर से ही मानभूम छऊ नृत्य द्वारा बिरसा मुंडा के आंदोलन की पूरी गाथा दिखायी गयी. इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए गृह सचिव एनएन पांडेय ने कहा कि झारखंड की धरती रत्नगर्भा है, यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा है. लोकतंत्र का त्योहार इस समय है. श्री पांडेय ने लोगों से अपना वोट देने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन रांची के उपायुक्त विनय चौबे ने किया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, रांची की मेयर आशा लकड़ा, आइएएस अधिकारी राहुल शर्मा, विष्णु कुमार, अरुण, वंदना डाडेल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी, आइपीएस अधिकारी संपत मीणा, एसएन प्रधान समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. हालांकि अचार संहिता की वजह से उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित नहीं किया. 14 साल में हम कहां आये, जनता बतायेगी : हेमंतकार्यक्रम के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 14 साल में झारखंड कहां पहुंचा, यह तो जनता ही बतायेगी. उन्हें जितना वक्त मिला, जनता के लिए काम किया है. स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए सीएम ने कहा कि राज्य तरक्की करे, यही उनकी कामना है. चुनाव के बाद गंठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह तो रिजल्ट ही बतायेगा कि गंठबंधन की नौबत आयेगी या नहीं.
BREAKING NEWS
स्थापना दिवस समारोह में बच्चों ने जमाया रंग
झारखंड की धरती रत्नगर्भा है, यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं : एनएन पांडेयवरीय संवाददातारांची. झारखंड का 15 वां स्थापना दिवस समारोह में स्कूल के बच्चों ने रंग जमाया. आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. जेएमजे स्कूल के बच्चों ने नागपुरी गीत धन्य-धन्य रे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement