21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्सुलाइन में लोकनृत्यों की धूम

फोटो सुनील – उर्सुलाइन धर्म समाज रांची प्रोविंस द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों की लोकनृत्य प्रतियोगिता- 18 स्कूल व दो इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लिया हिस्सा संवाददाता, रांची उर्सुलाइन धर्म समाज रांची प्रोविंस द्वारा संचालित स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के लिए शनिवार को लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें छात्राओं ने कावरी, भांगड़ा, कोंकणी,असमी, […]

फोटो सुनील – उर्सुलाइन धर्म समाज रांची प्रोविंस द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों की लोकनृत्य प्रतियोगिता- 18 स्कूल व दो इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लिया हिस्सा संवाददाता, रांची उर्सुलाइन धर्म समाज रांची प्रोविंस द्वारा संचालित स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के लिए शनिवार को लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें छात्राओं ने कावरी, भांगड़ा, कोंकणी,असमी, बंगाली, नेपाली, संथाली, गुजराती, मुंडारी, नागपुरी, मराठी, राजस्थानी समेत कई अन्य लोकनृत्य पेश किये. इस मौके पर मौजूद हजारों छात्राओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम में सिस्टर बर्नाड, सिस्टर हेलेन, सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर क्लारा, प्राचार्या सिस्टर मेरी ग्रेस उपस्थित थीं.इन्हें मिले पुरस्कारअंतर कॉलेज वर्ग में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची को विजेता व उर्सुलाइन इंटर कॉलेज लोहरदगा को उपविजेता का खिताब मिला. उच्च विद्यालयों में उर्सुलाइन उच्च विद्यालय रांची को प्रथम, उर्सुलाइन उवि खूंटी को द्वितीय व कार्मेल उवि चक्रधरपुर को तीसरा पुरस्कार मिला. मध्य विद्यालय में उर्सुलाइन प्राथमिक विद्यालय रांची को प्रथम, उर्सुलाइन स्कूल लोहरदगा को द्वितीय व संत जोसफ स्कूल हेसाग को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अतिरिक्त बेस्ट कास्ट्यूम के लिए उर्सुलाइन प्राथमिक विद्यालय रांची, बेस्ट एफर्ट के लिए उर्सुलाइन मवि कंुडली (साहेबगंज) व मोस्ट क्रिएटिव डांस के लिए उर्सुलाइन उवि मारंगहादा को सम्मानित किया गया. प्रतिभागियों का मूल्यांकन आर विश्वास, सौरभ डे व सिस्टर क्रिस्टीन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें