18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के कारण मुलायम के परिवार में फूट!

एजेंसियां, लखनऊ’मैन इन एक्शन’ नरेंद्र मोदी के कारण जनता परिवार को एकजुट कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के ही परिवार में फूट पड़ गयी है. गुरुवार को मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ के महिला कॉलेज में छात्राओं को सुरक्षा की सलाह देने पहुंचीं. अपर्णा ने न सिर्फ यूपी की […]

एजेंसियां, लखनऊ’मैन इन एक्शन’ नरेंद्र मोदी के कारण जनता परिवार को एकजुट कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के ही परिवार में फूट पड़ गयी है. गुरुवार को मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ के महिला कॉलेज में छात्राओं को सुरक्षा की सलाह देने पहुंचीं. अपर्णा ने न सिर्फ यूपी की अखिलेश यादव सरकार की पहल 1090 की उपेक्षा की, बल्कि मोदी सरकार की जम कर तारीफ भी की. अपर्णा ने मोदी के लाल किले के भाषण में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात की सराहना की. मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक ने भी अपनी पत्नी का समर्थन किया है.अपर्णा ने कहा, ‘यूपी में सिर्फ भोकाल मंत्रालय चलता है. अगर हमें कुछ बदलना है, तो मोदी जी की तरह करना होगा. उन्होंने झाड़ू उठायी और पूरे देश में अभियान छिड़ गया. सभी के लिए रोल मॉडल बन गये हैं. सभी को ऐसे काम करने चाहिए, जो दूसरों को प्रेरित कर सकें.’ उनके बयान पर विवाद बढ़ा, तो अपर्णा ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.दरअसल, छोटी बहू ने लोकसभा चुनाव में मुलायम के लिए सुरीला प्रचार किया था. उन्हें अखिलेश की पत्नी डिंपल की तरह सत्ता में भागीदारी के वायदों की घुट्टी पिलायी जा रही है, लेकिन अब तक मिला कुछ नहीं. इसलिए अपर्णा बगावत पर उतारू हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें