35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुंडू से कुल 14 प्रत्याशियों ने भरे परचे

अंतिम दिन सात लोगों ने किया नामांकन बुंडू. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को कुल सात प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इस तरह नामांकन करनेवालों की कुल संख्या 14 हो गयी. अंतिम दिन नामांकन करनेवालों में झामुमो से सलोमी टूटी, सपा से धन्नंजय सिंह मुंडा, बसपा से शुभुनाथ मुंडा, देश शक्ति […]

अंतिम दिन सात लोगों ने किया नामांकन बुंडू. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को कुल सात प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इस तरह नामांकन करनेवालों की कुल संख्या 14 हो गयी. अंतिम दिन नामांकन करनेवालों में झामुमो से सलोमी टूटी, सपा से धन्नंजय सिंह मुंडा, बसपा से शुभुनाथ मुंडा, देश शक्ति पार्टी से घसिया उरांव, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी से असरिता टूटी, निर्दलीय शिशिर कुमार सिंह मुंडा शामिल हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बुंडू एसडीएम संदीप सिंह के अनुसार 14 प्रत्याशियों ने 35 सेटों में नामांकन परचे दाखिल किये हैं. शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. इन्होंने किया नामांकनआजसू पार्टी-विकास कुमार मुंडा निर्दलीय -गोपाल कृष्ण पातर, उर्फ राजा पीटर कांग्रेस पार्टी-डॉ प्रकाश चंद्र उरांव झामुमो पार्टी-सलोमी टूटी झाविमो पार्टी-महादेव रविनाथ पहान भाकपा माले- लखीमनी देवी मासस-यदुगोपाल मुंडा बसपा- शंभुनाथ मुंडा सपा -धन्नंजय सिंह मुंडा झारखंड पार्टी-कालीचरण मुंडा उर्फ धन्नंजय अखिल भारतीय झारखंड पार्टी-असरिता टूटी देश शक्ति पार्टी-घसिया उरांव निर्दलीय -शिशिर कुमार सिंह मुंडा निर्दलीय -मंगल सिंह मुंडा तमाड़ से कांग्रेस प्रत्याशी सबसे धनी58-तमाड़ विधानसभा अजजा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र उरांव सबसे धनी हैं. उनके पास 2.72 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्णा पातर उर्फ राजा पीटर के पास 45 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है. आजसू प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा के पास सात लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं झाविमो प्रत्याशी महादेव रवि नाथ पहान के पास 15 लाख रुपये की संपत्ति है. झापा प्रत्याशी कालीचरण के पास 13.80 लाख एवं जेएमएम प्रत्याशी सलोमी टूटी के पास 46 हजार रुपये की संपत्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें