36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल को मिला तीन शीर्ष पुरस्कार

फोटो : ट्रैक पर हैरांची. राष्ट्रीय धातुकर्म दिवस पर सेल के अनुसंधान केंद्र को तीन शीर्ष पुरस्कार दिया गया. पुणे मंे 52वें राष्ट्रीय धातुकर्म दिवस समारोह में डॉ बीके झा (आरडीसीआइएस के कार्यपालक निदेशक) को ओपी जिंदल स्वर्ण पदक, डॉ अंजना देवा को वर्ष का सर्वोत्तम धातुकर्मी (फेरस श्रेणी) तथा आइएनपी गुप्ता को वर्ष का […]

फोटो : ट्रैक पर हैरांची. राष्ट्रीय धातुकर्म दिवस पर सेल के अनुसंधान केंद्र को तीन शीर्ष पुरस्कार दिया गया. पुणे मंे 52वें राष्ट्रीय धातुकर्म दिवस समारोह में डॉ बीके झा (आरडीसीआइएस के कार्यपालक निदेशक) को ओपी जिंदल स्वर्ण पदक, डॉ अंजना देवा को वर्ष का सर्वोत्तम धातुकर्मी (फेरस श्रेणी) तथा आइएनपी गुप्ता को वर्ष का सर्वोत्तम धातुकर्मी (ऊर्जा एवं पर्यावरण श्रेणी) पुरस्कार प्रदान किया गया. श्री झा को यह सम्मान धातुकर्म क्षेत्र के वैज्ञानिक उन्नति एवं गतिशीलता प्रदान करने में उनके योगदान के लिए दिया गया. श्री झा सेल के उत्पाद विकास संचालन समिति के संयोजक भी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में सेल ने बाजार में नये विशिष्ट उत्पादों का निर्माण किया है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के अनेक महत्वपूर्ण सहभागी परियोजनाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है. डॉ अंजना देवा को पुरस्कार उत्पाद विकास के क्षेत्र में नये उत्पादों के संकल्पना से उनके वाणिज्यीकरण तक के सफर के लिए दिया गया. आइएन पी गुप्ता को पुरस्कार ऊर्जा बचत, भट्ठी उत्पादकता एवं उत्पाद गुणवत्ता तथा सेल संयंत्रों में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के लिए दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें