रांची: भूतत्व निदेशक जेपी सिंह की जन्मतिथि को लेकर खान विभाग के संयुक्त सचिव शैलेंद्र भूषण के साथ उनका विवाद हो गया. दोनों के बीच टेलीफोन पर बहस के दौरान अपशब्दों का उपयोग किये जाने की शिकायत की गयी है. इस संदर्भ में खान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल से शिकायत की गयी है.
भूतत्व निदेशक ने 19 जून 2013 को खान सचिव को पत्र लिखकर भूतत्व संवर्ग की वरीयता सूची 2013 में अंकित जन्मतिथि को त्रुटिपूर्ण बताते हुए सुधार की मांग की है. विभाग की वरीयता सूची में जेपी सिंह की जन्मतिथि 26.6.1954 अंकित है.
इसी पत्र में उन्होंने लिखा है : खान विभाग के संयुक्त सचिव शैलेंद्र भूषण से दूरभाष पर दिन के 3.30 बजे बात की. उन्होंने संयुक्त सचिव को बताया कि नियुक्ति की अधिसूचना में सही जन्मतिथि अंकित है. इस पर बहस हो गयी. जन्मतिथि के संदर्भ में आरोप की बात कहे जाने पर मैंने उनसे जांच कर जन्मतिथि ठीक करने का अनुरोध किया. इस पर उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. भूतत्व निदेशक ने लिखा है कि उनसे मैट्रिक व हायर सेंकेंडरी का प्रमाण पत्र मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
इधर संयुक्त सचिव शैलेंद्र भूषण ने भी निदेशक पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी लिखिक शिकायत खान सचिव से की है.