तसवीर सुनील की राजधानी के तालाबों की स्थितिरांची: राजधानी के तालाबों की हालात फिर से बदहाल होने लगी है. इन तालाबों के घाटों पर पॉलीथिन से लेकर कूड़े कचरे का ढेर लग गया है. कहीं घाटों पर वाहन धोये जा रहे हैं, तो कहीं गोबर बिखरा पड़ा है. तालाबों को संवारने के लिए न तो नगर निगम आगे आ रहा है और न ही कोई स्वयंसेवी संस्था इसमें रुचि ले रही है. छठ के दौरान घाटों को चकाचक किया गया था. परंतु छठ के पार होने के 15 दिनों के अंतराल में ही घाटों की स्थिति बदतर हो गयी है. पूजन सामग्री से पटे घाट: छठ के दौरान जिन तालाबों के घाट जगमग हो गये थे. उन घाटों पर पूजन सामग्री बिखरी पड़ी है. कहीं पुआल का ढेर लगा हुआ है तो कहीं झंडा व अगरबत्ती का पैकेट बिखरा पड़ा हुआ है. कई जगहों पर फूल मालाओं का ढेर भी लगा हुआ है. घाटों की साफ सफाई अकेले नगर निगम नहीं करवा सकता है. इसके लिए शहर के बुद्धिजीवियों को आगे आना पड़ेगा. जब तक आम जनता इस सफाई कार्य को अपने हाथों में नहीं लेगी, तब तक घाटों की व्यवस्था बदहाल ही बनी रहेगी: मनोज कुमार सीइओ निगम
BREAKING NEWS
त्योहार में चकाचक, फिर गंदगी पसरी
तसवीर सुनील की राजधानी के तालाबों की स्थितिरांची: राजधानी के तालाबों की हालात फिर से बदहाल होने लगी है. इन तालाबों के घाटों पर पॉलीथिन से लेकर कूड़े कचरे का ढेर लग गया है. कहीं घाटों पर वाहन धोये जा रहे हैं, तो कहीं गोबर बिखरा पड़ा है. तालाबों को संवारने के लिए न तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement