35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त होंगे 2800 शिक्षक

बच्चों की पढ़ाई पर चुनाव की मार फरवरी में शुरू होगी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा संवाददाता रांची. विधानसभा चुनाव में रांची जिले के 2800 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. चुनाव कार्य में प्राथमिक, मध्य, उच्च व प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन शिक्षकों को द्वितीय व तृतीय चरण […]

बच्चों की पढ़ाई पर चुनाव की मार फरवरी में शुरू होगी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा संवाददाता रांची. विधानसभा चुनाव में रांची जिले के 2800 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. चुनाव कार्य में प्राथमिक, मध्य, उच्च व प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन शिक्षकों को द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. शिक्षकों को मतगणना कार्य में भी लगाया जायेगा. चुनाव कार्य में पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये शिक्षकों का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ. इनका प्रशिक्षण 20 व 26 नवंबर को भी होगा. प्रथम मतदान पदाधिकारी 14, 21 व 27 नवंबर को, द्वितीय मतदान पदाधिकारी को 15, 22 व 28 नवंबर को एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को 16, 23 व 28 नवंबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. चुनाव कार्य में लगाये गये शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. फरवरी-मार्च में वार्षिक परीक्षा स्कूलों में वार्षिक परीक्षा फरवरी व मार्च में शुरू होगी. वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ मैट्रिक व इंटर की परीक्षा भी 21 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर स्कूलों में विशेष कक्षा व सभी प्रखंड मुख्यालय के एक स्कूल में कोचिंग चलाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से विशेष कक्षा व कोचिंग प्रभावित होने की संभावना है. जमा होंगे स्कूल बस चुनाव को लेकर राजधानी के निजी स्कूलों को बस जमा करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में बस जमा करने की तिथि पर विचार किया गया. दो चरणों के लिए अलग-अलग स्कूलों की बस लिये जाने का प्रस्ताव है. इसके कारण तीन से चार दिनों तक स्कूल बंद रहने की संभावना है. समय पर नहीं मिली हैं किताबें समय पर किताब नहीं मिलने के कारण पहले ही बच्चों की पढ़ाई बाधित हो चुकी है. अप्रैल के बदले किताब वितरण की प्रक्रिया अक्तूबर में शुरू हुई. अभी भी किताब वितरण की प्रक्रिया चल रही है. शत-प्रतिशत बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिली हंै. किताब समय पर नहीं मिलने के कारण पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें