फोटो भी है- निर्मला कॉलेज में दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीनिर्मला कॉलेज में गुरुवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल का समापन हुआ. प्राचार्य (डॉ) सिस्टर ज्योति ने कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करना पर्याप्त नहीं है. रोजगार के लिए उपयुक्त साबित होने के लिए के लिए अधिक से अधिक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखानी होगी. इस कॉलेज में आने वाली हर छात्रा का लक्ष्य बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बनना की हो. उन्होंने बताया कि कॉलेज में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशन साइंसेज के माध्यम से नेशनल यूनिवर्सिटी यूथ डेवलपमेंट प्रोग्राम लाया जायेगा. मंच का संचालन जिजी जॉर्ज व सोनाली मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में डॉ सिस्टर बर्नाडीन, डॉ रश्मि पीटर्स, उप प्राचार्य सिस्टर शोभा बेक उपस्थित थीं. धन्यवाद ज्ञापन पोलिटिकल साइंस की एचओडी डॉ रश्मिमाला साहु ने किया. यूथ फेस्टिवल कोर कमेटी में डॉ जे प्रसाद, डॉ अंजना सिंह, डॉ सोनी परवीन, डॉ नीतू रानी, डॉ एन पाणि व अन्य शामिल थीं. इन्हें मिले पुरस्कारऑन द स्पॉट पेंटिंग (क्लीन इनवायरमेंट – क्लीन इंडिया) : प्रथम डी उषा द्वितीय तरन्नुम परी, तृतीय चांदनी कुमारी. पोस्टर मेकिंग: प्रथम बी पूजा (ग्लोबल क्लाइमेट), द्वितीय सिस्टर मर्लिन डायना (स्वच्छ भारत अभियान), तृतीय अंजलि रानी( स्वच्छ भारत अभियान). कोलाज (क्लीन इंडिया) : प्रथम जया कुमारी, द्वितीय तनवीर फातमा, तृतीय नीलम टोपनो. हिंदी डिबेट (भारत में स्त्रियों के प्रति समाज का नजरिया बदला है?): प्रथम सोनी यादव, द्वितीय प्रीति रंजन, तृतीय स्वीकृति कुमारी. हिंदी एलोक्यूशन (कविता : अन्याय का गणित) : प्रथम स्वीकृति कुमारी, द्वितीय कल्पना कुमारी, तृतीय श्वेता लकड़ा. इंगलिश डिबेट (कंडिशन ऑफ वीमेन हैज बीन स्टेडिली इंप्रूविंग ओवर द इयर्स) : प्रथम पूजा दत्ता, द्वितीय जिजी जॉर्ज, तृतीय मानिका एक्का. इंगलिश एलोक्यूशन (द राइम ऑफ द एंसियेंट मेरिनर) : प्रथम अंतरा बनर्जी, द्वितीय पूजा दत्ता, तृतीय मंजूश्री कोली. हिंदी स्किट : निधि व ग्रुप (एक दर्दनाक सच्चाई), द्वितीय गुरलीन व ग्रुप (बेटी बचाओ), तृतीय सुनीता व ग्रुप (मानव तस्करी). माइम : अनीशा व ग्रुप (आखिर कब तक). रंगोली : प्रथम शिल्पा शर्मा, द्वितीय ऋतु कमल, तृतीय बी पूजा. इंगलिश स्किट : प्रथम रश्मि व ग्रुप ( द ट्रैजिक जर्नी ऑफ ए किन्नर्स लाइफ), द्वितीय अनुपमा व ग्रुप (मिस यूज ऑफ इंटरनेट), तृतीय सोनाली व गु्रप (क्लीन इंडिया कैंपेन). ट्राइबल डांस : प्रथम सावित्री व ग्रुप (मंडारी गीत), मिकी व ग्रुप (सादरी गीत), तृतीय उर्सुला व ग्रुप. क्लासिकल डांस (भरतनाट्यम) आकांक्षा कुमारी. लाइट वोकल: प्रथम जिजी जॉर्ज (आ जाओ सब), द्वितीय प्रीति कुमारी (श्याम तेरी बंसी) ,तृतीय मधु कुमारी दास (दौलत भी ले लो).
BREAKING NEWS
हर छात्रा हो बहुमुखी प्रतिभा संपन्न: सिस्टर ज्योति
फोटो भी है- निर्मला कॉलेज में दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीनिर्मला कॉलेज में गुरुवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल का समापन हुआ. प्राचार्य (डॉ) सिस्टर ज्योति ने कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करना पर्याप्त नहीं है. रोजगार के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement