35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन, जलमार्ग और हवाई मार्ग पर रहेगी नजर

जी20 सम्मेलन स्थल पर सुरक्षा के अप्रत्याशित बंदोबस्तएजेंसियां, ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया)ऑस्ट्रेलिया इस हफ्ते हो रहे जी20 सम्मेलन के दौरान हिंसक प्रदर्शन या चरमपंथी हमले की आशंका के बीच अपना सबसे बड़ा शांतिकालीन सुरक्षा इंतजाम कर रहा है, क्योंकि सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई वैश्विक नेता पहुंचेंगे. ब्रिस्बेन कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर और उसके […]

जी20 सम्मेलन स्थल पर सुरक्षा के अप्रत्याशित बंदोबस्तएजेंसियां, ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया)ऑस्ट्रेलिया इस हफ्ते हो रहे जी20 सम्मेलन के दौरान हिंसक प्रदर्शन या चरमपंथी हमले की आशंका के बीच अपना सबसे बड़ा शांतिकालीन सुरक्षा इंतजाम कर रहा है, क्योंकि सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई वैश्विक नेता पहुंचेंगे. ब्रिस्बेन कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर और उसके आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं, जबकि एफए 18 सुपर होर्नेट्स उसके ऊपर आसमान में चक्कर लगाते रहेंगे. उस क्षेत्र को विमान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. पुलिस को ज्यादा अधिकार दिये गये हैं, जिनमें सम्मेलन स्थल के समीप किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आने पर कपड़े उतरवाकर उसकी तलाशी लेना शामिल है, ताकि सम्मेलन में हिस्सा लेनेवाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उनके पास भीड़ को नियंत्रण करने के लिए विविध उपकरण हैं, जिनमें पानी की बौछारें करनेवाली मशीनें तथा बहुत ज्यादा आवाज पैदा करनेवाली मशीनें आदि शामिल हैं. क्वींसलैंड की प्रांतीय राजधानी में इस कन्वेंशन सेंटर की समीप की सड़कों पर अवरोधक लगा दिये गये हैं, जगह-जगह सुरक्षा चौकियां हैं. समीप की ब्रिस्बेन नदी का एक हिस्सा सील कर दिया गया है, ताकि जलमार्ग से हमले के जोखिम को रोका जा सके. जी20 के नमाओं से पोप की अपीलगरीबों को नहीं भूले पोप फ्रांसिस ने जी20 के नेताओं से गरीबों को नहीं भूलने की अपील की है और कहा कि उन्हें भुला देना अफसोसजनक होगा. संभावना है कि इस सप्ताहांत ब्रिस्बेन में जी20 के नेता अपना संयुक्त आर्थिक उत्पादन अगले पांच सालों में फिलहाल अनुमानित स्तर को कम से कम दो फीसदी बढ़ाने के संकल्प पर हस्ताक्षर करेंगे. इससे लाखों नौकरियां पैदा होंगी. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट को लिखे पत्र में पोप ने कहा कि वैश्विक शक्तियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि इन राजनीतिक और तकनीकी चर्चाओं से पीछे ढेरों जिंदगियां दावं पर लगी हैं. यह वाकई अफसोसजनक होगा कि यदि ऐसी चर्चा विशुद्धत: सिद्धांत की घोषणा के स्तर पर ही बनी रहती है. भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने का इच्छुक : एबॉट मेलबोर्न. भारत के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता शुरू करने का इसे सही समय करार देते हुए प्रधामंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया साल भर के भीतर समझौते पर हस्ताक्षर करने का इच्छुक है. स्थानीय अखबार ‘द आस्ट्रेलियन’ में एबॉट के हवाले से कहा गया ‘मुझे लगता है कि ये हो गया है, अब निश्चित तौर पर से भारत के साथ समझौता करने पर ध्यान देंगे और यदि हम यह 12 महीने के भीतर कर लेते हैं तो बहुत अच्छा होगा.’ यह पूछने पर कि क्या भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता शुरु करने का समय शुरू हो गया है, एबॉट ने कहा, ‘हां निश्चित तौर पर. जब मैं कुछ महीने पहले भारत यात्रा पर गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में बहुत उत्साहित थे. बहुत उत्साहित थे.’ इधर, मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कहा, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत समानता है, लेकिन हमारा राजनीतिक, रणनीति और आर्थिक संबंध संभावनाओं से बहुत कम है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें