सेंसेक्स में 98.84 व निफ्टी में 20.6 अंकों की उछालमुंबई. बुधवार को लगातार तीसरे दिन बाजार ने नयी ऊंचाई को छूआ. सेंसेक्स तो 28000 के अहम स्तर के पार पहुंच चुका है. सेंसेक्स पहली बार 28000 के ऊपर बंद होने में भी कामयाब हुआ है, वहीं निफ्टी भी पहली बार 8400 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 28126.48 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया. निफ्टी ने 8415.05 का नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिखी. इसके अलावा ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, पावर, मेटल और कैपिटल गुड्स में बिकवाली हावी रही. अंत में बीएसइ का 30 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 98.84 अंक यानि 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ 28009 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20.6 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़ कर 8383.3 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में एक्सिस बैंक, डीएलएफ, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, अंबुजा सीमेंट, हीरो मोटो और आइटीसी जैसे दिग्गज शेयर 3.1-1.4 फीसदी तक मजबूत हो कर बंद हुए. हालांकि पावर ग्रिड, सिप्ला, टाटा पावर, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 3.2-1.1 फीसदी तक गिर कर बंद हुए.मिडकैप शेयरों में बेयर क्रॉप, एमएंडएम फाइनेंशियल, जिलेट इंडिया, अशोक लेलैंड और डालिमया भारत सबसे ज्यादा 9.7-6.9 फीसदी तक उछल कर बंद हुए. स्मॉलकैप शेयरों में मंजूश्री टेक, होटल लीला, गति और मिंडा इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 20-12.1 फीसदी तक चढ़ कर बंद हुए.
BREAKING NEWS
सेंसेक्स पहली बार 28 हजार के ऊपर हुआ बंद
सेंसेक्स में 98.84 व निफ्टी में 20.6 अंकों की उछालमुंबई. बुधवार को लगातार तीसरे दिन बाजार ने नयी ऊंचाई को छूआ. सेंसेक्स तो 28000 के अहम स्तर के पार पहुंच चुका है. सेंसेक्स पहली बार 28000 के ऊपर बंद होने में भी कामयाब हुआ है, वहीं निफ्टी भी पहली बार 8400 के पार पहुंचने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement