24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए के सहयोगी दल बैठे एक साथ , कहा

हेडिंग ::: मोदी के नेतृत्व में हासिल करेंगे पूर्ण बहुमतवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार अधिकृत तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) के नेता एक साथ बैठे. होटल रेडिशन ब्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए नेताओं ने कहा कि यह जनता का गंठबंधन है. इसमें कोई हिडेन एजेंडा नहीं है. […]

हेडिंग ::: मोदी के नेतृत्व में हासिल करेंगे पूर्ण बहुमतवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार अधिकृत तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) के नेता एक साथ बैठे. होटल रेडिशन ब्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए नेताओं ने कहा कि यह जनता का गंठबंधन है. इसमें कोई हिडेन एजेंडा नहीं है. मजबूरी में गंठबंधन नहीं किया गया है. भाजपा, आजसू, लोजपा और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एक साथ मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत हासिल करेगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सह भाजपा के चुनाव प्रभारी धमेंर्द्र प्रधान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, प्रवक्ता देव शरण भगत और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता उपस्थित थे.पहले से सहयोगी रहा है आजसू : धर्मेंद्र प्रधानकेंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सह चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड ने एनडीए का नया प्रारूप बना है. इसमें चार दल भाजपा, आजसू, लोजपा और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल है. भाजपा-आजसू का पुराना संबंध रहा है. जब भी भाजपा की सरकार बनी, आजसू ने साथ दिया. पहली बार आजसू के साथ चुनाव पूर्व गंठबंधन हुआ है. जहां तक लोजपा और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का सवाल है केंद्र में रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के साथ हैं. सभी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. राज्यहित को ध्यान में रख कर किया गंठबंधन : सुदेश महतोआजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि राज्यहित को ध्यान में रखते हुए भाजपा के साथ गंठबंधन किया गया है. इसमें यह नहीं देखा गया कि किसको कितना हिस्सा मिल रहा है. गंठबंधन में शामिल दल का एक ही एजेंडा है कि कैसे राज्य का विकास किया जाये. हम चाहते हैं झारखंड माइनिंग से मैनुफैक्चरिंग, लेबर से स्किल्ड स्टेट बने. आयरन ओर से स्टेट को स्टील हब बनाने के लिए प्रयास किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा देश में परिवर्तन हुआ है, वैसा ही राज्य में भी होगा.विकास को ध्यान में रख कर हुआ गंठबंधन : अर्जुन मुंडापूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड के हित को ध्यान में रखते हुए गंठबंधन हुआ है. राज्य को विकास के पथ पर लाने और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने को लेकर सभी दल एक मंच पर आये हैं. देश नयी अर्थनीति के साथ आगे बढ़ रही है. राज्यों के विकास को लेकर केंद्र सरकार ने पहल शुरू कर दी है. अब कोयला नीलामी की शत प्रतिशत राशि राज्यों को मिलेगी. इससे झारखंड समेत अन्य राज्यों को लाभ होगा.राष्ट्रवाद, सुशासन व विकास है एजेंडा : रघुवर दासभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि गंठबंधन में राष्ट्रवाद, सुशासन व विकास को एजेंडा बनाया गया है. झारखंड हित को ध्यान में रख कर दलों के साथ तालमेल किया गया है. मेक इन झारखंड के लिए सभी दल मिल कर प्रयास करेंगे. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विकास की राह पर चल पड़ी है. झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें