रांची: रांची-नयी दिल्ली 12453 राजधानी एक्सप्रेस वाया बड़काकाना नये एलएचबी कोच के साथ इस माह के अंत तक पटरी पर होगी. साथ ही इसका फेरा भी सप्ताह में दो दिन किया जायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके वर्मा ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन के लिए पूर्व सर्किल के सुरक्षा आयुक्त रंजीत प्रसाद यादव की स्वीकृति भी मिल गयी है.
इस मंडल के लिए इसे बड़ी उपलब्धि करार देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही रेलवे बोर्ड इससे संबंधित अधिसूचना जारी करेगा. फिलहाल एक सेट रैक उपलब्ध हुआ है. जल्द ही दूसरी रैक भी उपलब्ध होने की संभावना है.इसके बाद नयी रैकों के साथ यह ट्रेन पटरी पर होगी.
इस अवसर पर श्री वर्मा के साथ सीपीटीएम मुकुल जैन, मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर वीके अग्रवाल, डीआरएम जी मल्लया, एडीआरएम आर यादव, सीनियर डीटीएम बी एन मंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसके पूर्व श्री वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने आरपीएफ एसोसिएशन, रेलवे मेंस यूनियन व रेलवे मेंस कांग्रेस सहित अन्य यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.श्री वर्मा ने डीआरएम कार्यालय परिसर में लगी छोटी लाइन के वाष्प इंजन का उद्घाटन भी किया.