36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिना आधार के पासपोर्ट नहीं

नयी दिल्ली. अब जो नागरिक विदेश जाना चाहते हैं, अगर उनके पास आधार कार्ड नहीं होगा तो फिर उन्हें पासपोर्ट नहीं मिल पायेगा. पासपोर्ट जारी करने के लिए होनेवाली पुलिस जांच भी अब गुजरे जमाने की बात हो जायेगी. केंद्र की मोदी सरकार आधार कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. विदेश […]

नयी दिल्ली. अब जो नागरिक विदेश जाना चाहते हैं, अगर उनके पास आधार कार्ड नहीं होगा तो फिर उन्हें पासपोर्ट नहीं मिल पायेगा. पासपोर्ट जारी करने के लिए होनेवाली पुलिस जांच भी अब गुजरे जमाने की बात हो जायेगी. केंद्र की मोदी सरकार आधार कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए आवेदनकर्ताओं की पहचान के लिए आधार कार्ड और उनके आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच के लिए नेशनल क्र ाइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों पर विश्वास करने का प्रस्ताव दिया है. विदेश मंत्रालय के दूतावास, पासपोर्ट और वीजा विभाग ने गृह और कानून मंत्रालय के साथ साथ आईबी से पासपोर्ट जारी करने के लिए नियमों में होनेवाले बदलाव संबंधी प्रस्ताव पर सोमवार को विचार विमर्श किया.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 सितंबर को एक आदेश में कहा था कि जन सुविधाएं या सरकारी लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं हो सकता है. कोर्ट के इस निर्देश के बाद भी सरकार पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव ला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें