जेएससीए स्टेडियम में छह काउंटर बनाये गये हैंसुबह नौ से शाम तीन बजे तक होगी टिकटों की बिक्रीऑनलाइन नहीं, सिर्फ काउंटर पर उपलब्ध होंगे टिकटखेल संवाददाता, रांचीरविवार 16 नवंबर को रांची में होनेवाले भारत-श्रीलंका एकदिवसीय मैच के टिकटों की बिक्र ी मंगलवार से शुरू होगी. टिकटों की बिक्री सिर्फ दो दिन, यानी 11 व 12 नवंबर को की जायेगी. यदि जरूरत पड़ी, तो 13 नवंबर को भी टिकट बेचे जायेंगे. जेएससीए ने इस बार ऑनलाइन टिकटों की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया है. टिकट सिर्फ काउंटर पर उपलब्ध होंगे.टिकटों की बिक्री के लिए धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के पश्चिम गेट पर कुल छह काउंटर बनाये गये हैं, जहां सुबह नौ से शाम तीन बजे तक टिकट मिलेंगे. इन छह में से चार काउंटरों पर कम मूल्यवाले (सभी विंग के 750-1200 रुपये मूल्य के) टिकट उपलब्ध होंगे. एक काउंटर सिर्फ महिलाओं के लिए होगा और एक काउंटर पर महंगे मूल्य (2500-8000 रुपये मूल्य के) के टिकट उपलब्ध होंगे. सभी काउंटरों के बाहर टिकटों के मूल्य अंकित रहेंगे. इस बार टिकट लेने के लिए दर्शकों को किसी प्रकार का पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी.14 को आयेगी दोनों टीम16 नवंबर को होनेवाले वनडे के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें 14 नवंबर को रांची पहुंचेगी. दोनों टीमें 15 नवंबर को अभ्यास करेगी. इससे पहले 13 नवंबर को कोलकाता में सीरीज का चौथा मैच खेला जायेगा. रांची में होनेवाला मैच इस सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच होगा. टिकटों के मूल्यविंग-एअपर-750, लोअर-1000विंग-बीअपर-1000, लोअर-1200विंग-सीअपर-750, लोअर-1000विंग-डी लोअर-750स्पाइस बॉक्स-1000नॉर्थ पवेलियनकॉरपोरेट लाउंज : 8000हॉस्पिटैलिटी बॉक्स : 4000कॉरपोरेट बॉक्स : 2,500प्रेसिडेंट एनक्लोजर : 4,500साउथ पवेलियनलक्जरी पार्लर : 5000कॉरपोरेट सलून : 3,500साउथ टॉप (लेवल-4) : 1,200साउथ टॉप (लेवल-5) : 1000
BREAKING NEWS
रांची वनडे के टिकटों की बिक्री आज व कल
जेएससीए स्टेडियम में छह काउंटर बनाये गये हैंसुबह नौ से शाम तीन बजे तक होगी टिकटों की बिक्रीऑनलाइन नहीं, सिर्फ काउंटर पर उपलब्ध होंगे टिकटखेल संवाददाता, रांचीरविवार 16 नवंबर को रांची में होनेवाले भारत-श्रीलंका एकदिवसीय मैच के टिकटों की बिक्र ी मंगलवार से शुरू होगी. टिकटों की बिक्री सिर्फ दो दिन, यानी 11 व 12 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement