लखनऊ से राजेंद्र कुमार बीते लोकसभा चुनाव में 56 इंच के सीने से शुरू हुई नरेंद्र मोदी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बीच तकरार सांड़ और शेर तक जा पहुंची थी. चुनाव नतीजों के बाद मोदी के शपथ ग्रहण में सपा मुखिया का पहुंचना एक सकारात्मक सियासी संकेत था. पर, मंगलवार को सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री पर फिर तीखा हमला बोलते हुए मोदी को डरपोक प्रधानमंत्री तक कह डाला. मुलायम के अनुसार मोदी के डरपोक होने के कारण ही चीन तथा पाकिस्तान अब भारत की तरफ देखने की हिम्मत कर रहे हैं. देश की सीमाओं की सुरक्षा नही हो रही है. केंद्र सरकार डरपोक है. चीन और पाकिस्तान के इरादों का भरोसा नहीं किया जा सकता. इन दोनों से मुकाबला करने को सेना का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है. यहां यूपी प्रेस क्लब में सोशल मीडिया पर आयोजित संगोष्ठी में मुलायम सिंह ने यह कहा। मुलायम ने पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सेना के वो अधिकारी जो अब खुद ही मंत्री बन गये हैं उन्ही के कहने पर हमने सीमा पर सड़क बनवायी थी. अब वो भी सेना की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान मुलायम सिंह ने चुनावों के दौरान मोदी के वादों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को देश में महंगाई के साथ ही भ्रष्टाचार रोकने का प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान दोनो है. अब इस मीडिया की उपेक्षा नहीं की जा सकती है और सोशल मीडिया की उपेक्षा से कोई भी राजनीतिक दल कामयाब नहीं हो सकता है. मुलायम का कहना है कि मीडिया की आलोचना से काम नहीं चलेगा.
BREAKING NEWS
मोदी हैं डरपोक पीएम : मुलायम
लखनऊ से राजेंद्र कुमार बीते लोकसभा चुनाव में 56 इंच के सीने से शुरू हुई नरेंद्र मोदी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बीच तकरार सांड़ और शेर तक जा पहुंची थी. चुनाव नतीजों के बाद मोदी के शपथ ग्रहण में सपा मुखिया का पहुंचना एक सकारात्मक सियासी संकेत था. पर, मंगलवार को सपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement