अल्पसंख्यकों की स्थिति में सुधार हो : अजीज पाशारांची. ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ का एक दिवसीय प्रथम जिला सम्मेलन रहमानिया मुसाफिर खाना रांची में जुम्मली अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. ऑल इंडिया तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सैयद अजीज पाशा ने कहा कि आज हमारे देश में अलपसंख्यकों की स्थिति काफी दैयनीय है. अल्पसंख्यकों की स्थिति में सुधार हो, उन्हें उनका हक मिले यह तंजीम का पहला उद्देश्य है. इस राज्य की बहू-बेटियां देश के महानगरों में दाई का काम करने के लिए मजबूर हैं. एआइटीआइ के कौमी सचिव इफ्तेखार महमूद ने कहा कि आज जो भी मामला सामने आ रहा है, उसमें सबसे अधिक अल्पसंख्यकों नाम आता है. ऐसी कौन सी साजिशें हमारे देश में चल रही हैं, जो एक छोटे से हादसे को भी बड़ा नाम देकर अल्पसंख्यकों को बदनाम किया जाता है. अंजुमन के सदर इबरार अहमद ने भी अपनी बातें रखीं. संचालन तंजीला नाज ने किया. सम्मेलन में मो हदीस, इशहाक, अजय सिंह, रफत आलिया, गजाला प्रवीन, सबनम प्रवीन, असिम अकरम ऐनुल हक अंसारी, आसमा खातून, गुलाम जीलानी, मनीरूद्दीन शहनाज ताहेरा बेगम, आजम सहित अन्य लोग उपस्थित थे. 21 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय जिला कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष जुम्मली अंसारी, उपाध्यक्ष जावेद, महासचिव हसीब अंसारी, संयुक्त सचिव रफत आलिया, मो आजम खान, संगठन सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष तंजीला नाज को बनाया गया.
BREAKING NEWS
ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ का जिला सम्मेलन
अल्पसंख्यकों की स्थिति में सुधार हो : अजीज पाशारांची. ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ का एक दिवसीय प्रथम जिला सम्मेलन रहमानिया मुसाफिर खाना रांची में जुम्मली अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. ऑल इंडिया तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सैयद अजीज पाशा ने कहा कि आज हमारे देश में अलपसंख्यकों की स्थिति काफी दैयनीय है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement