35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्नोक्रेट बढ़ायेंगे भाजपा का जनाधार

टेक्नो फ्रेंडली इंडिया के सुबोध रांची में वरीय संवाददाता रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा को तकनीक से प्यार व एतबार है. पार्टी की चुनावी तकनीक ने अपना असर भी दिखाया है. लोकसभा चुनाव में आजमाये गये ये नुस्खे अब झारखंड व जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में भी आजमाये जायेंगे. मोदी के टेक्निकली स्ट्रांग इंडिया सेल […]

टेक्नो फ्रेंडली इंडिया के सुबोध रांची में वरीय संवाददाता रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा को तकनीक से प्यार व एतबार है. पार्टी की चुनावी तकनीक ने अपना असर भी दिखाया है. लोकसभा चुनाव में आजमाये गये ये नुस्खे अब झारखंड व जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में भी आजमाये जायेंगे. मोदी के टेक्निकली स्ट्रांग इंडिया सेल के राष्ट्रीय संयोजक सुबोध कुमार शर्मा इन दिनों रांची में हैं. प्रधानमंत्री का सपना सच करने में लगे इस शख्स के पास दुनियाभर के करीब 30 हजार टेक्नोक्रेट व आइआइटियंस के संपर्क नंबर हैं. शर्मा की टीम के लोगों ने झारखंड के 2500 आइआइटियंस व टेक्नोक्रेट के संपर्क नंबर, ई-मेल आइडी व पोस्टल एड्रेस इकट्ठा कर रखा है. श्री शर्मा के अनुसार इस सूची को 10 हजार तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम झारखंड के तकनीकी शिक्षण संस्थानों व औद्योगिक घरानों का भ्रमण करेगी. यहां वे ग्रामीण पृष्ठभूमि के टेक्नोक्रेट से संपर्क करेंगे, जिनके पास अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सीमित संसाधन व अवसर हैं. सुबोध ने कहा कि हमें उन युवाओं का वोट नहीं, उनके कीमती सुझाव व विचार चाहिए, जिससे मोदी के टेक्निकली स्ट्रांग इंडिया का सपना पूरा हो सके. इनका समावेश अगली भाजपा सरकार के कार्यक्रमों में भी होगा. श्री शर्मा की टीम राज्य सूचना तकनीक सेल के मनीष कुमार व भानु जालान का सहयोग ले रही है. इनसे झारखंड के वैसे लोगों की सूची बनाने को कहा गया है, जो तकनीकी शिक्षा वाले पृष्ठभूमि के हैं. श्री शर्मा के अनुसार अब तक राज्य के 30 विधानसभा सीटों की यह सूची तैयार कर ली गयी है. पार्टी नेतृत्व राज्य के किसी विकास मॉडल पर काम करने से पहले यहां के लोगों को भी विश्वास में लेना चाहता है. कौन हैं सुबोध कुमार शर्मा : खुद आइआइटी से पढ़े सुबोध कुमार शर्मा आइआइटी-रुड़की के शिक्षक भी रहे हैं. वर्ष 2003 में देश के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर शोध के लिए उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़ दी. भाजपा ने उन्हें तब अपने साथ लिया, जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चला रही थी. तब अरविंद केजरीवाल ने सैकड़ों आइआइटियन्स को अभियान में लगाया था. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सुबोध को इसी वर्ष जनवरी में टेक्निकली स्ट्रांग इंडिया सेल का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें