35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या

बेलबेझ जंगल से सिर कटी लाश बरामदतमाड़. तमाड़ पुलिस ने सोमवार को बेलबेझ जंगल से तीन लोगों की सिर कटी लाश बरामद की है. तीनों शव एक ही परिवार के बताये जाते हैं. मृतकों की पहचान पति मंगरा मुंडा (50 वर्ष), पत्नी मंगरो पहाङिया (45 वर्ष) और 10 वर्षीय पुत्री सोमवारी कुमारी के रूप में […]

बेलबेझ जंगल से सिर कटी लाश बरामदतमाड़. तमाड़ पुलिस ने सोमवार को बेलबेझ जंगल से तीन लोगों की सिर कटी लाश बरामद की है. तीनों शव एक ही परिवार के बताये जाते हैं. मृतकों की पहचान पति मंगरा मुंडा (50 वर्ष), पत्नी मंगरो पहाङिया (45 वर्ष) और 10 वर्षीय पुत्री सोमवारी कुमारी के रूप में की गयी है. तीनों शव बेलबेझ जंगल में एक गड्ढे से बरामद किये गये. पिछले कुछ तीनों से तीनों लापता थे. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी आराहंगा टोला बेलबेझ गांव के निवासी थे. मृतक मंगरा का एक 14 वर्षीय पुत्र सुखलाल मुंडा जमशेदपुर में मजदूरी करता है. उसे घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने दी थी. पुलिस ने बताया कि मृतक मंगरा मुंडा सहित परिवार के तीनों सदस्य घर में रहते थे तथा पिछले 12 दिन से लापता थे. बताया जाता है कि तीनों की उसी दिन हत्या कर दी गई थी तथा शव को बेलबेझ जंगल में दफना दिया गया था. पुलिस के मुताबिक हत्या को उनके ही सगे भाई के छह बेटों ने अंजाम दिया. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमीन के बंटवारे को लेकर सोमा मुंडा, कांतासोमा मुंडा, हुङूंग मुंडा, माताल मुंडा और अन्य दो भतीजों के साथ आपस में झगड़ा होता रहता था. मृतक के पुत्र सुखलाल मुंडा ने सोमवार को घटना के संबंध में उपरोक्त लोगों के खिलाफ तमाड़ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस के अनुसार तीनों का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेजा जायेगा. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें