डूबे नौसैनिकों के मिलने की संभावना क्षीणनयी दिल्ली. विशाखापत्तनम के तट पर टारपीडो रिकवरी वेसल (टीआरवी) के डूबने की हाल की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन ने कहा कि बल इतनी जल्दी नये प्लेटफार्म शामिल नहीं कर सकती जितनी जल्दी वह चाहती है. नौसेना प्रमुख ने कहा कि छह नवंबर को पोत के डूबने की घटना में लापता चार नौसेना कर्मियों के मिलने की संभावना क्षीण है, लेकिन खोज का काम 13 नवंबर तक चलेगा. इस दुर्घटना में एक नौसैनिक की मौत हो गयी थी. धवन ने कहा, ‘हमें यह बात समझनी होगी कि यह बल की क्षमता से जुड़ा विषय है. पोत का जीवन 25-30 वर्ष होता है, जो इसकी किस्म पर निर्भर करता है. इसलिए नौसेना में किसी भी समय 50 प्रतिशत नौसेना क्षमता 20 वर्ष से अधिक पुरानी होगी.’ नौसेना प्रमुख से पूछा गया था कि क्या नौसेना को रख-रखाव के मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है या उन्नयन की जरूरत है. नौसेना में कई दुर्घटनाओं के बाद तत्कालीन नौसेना प्रमुख के इस्तीफे के बाद धवन ने इस वर्ष कार्यभर संभाला था.नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘हम नया प्लेटफार्म शामिल करना चाहते हैं, लेकिन कई बार देरी होती है और इस विलंब को देखते हुए हमंे इनकी सेवा अवधि में विस्तार करना होता है. यह स्थिति टीआरवी 72 के संबंध में भी है.’ धवन ने कहा कि चूंकी पोत में पिछले वर्ष बड़ा मरम्मत और इस वर्ष प्रारंभ में छोटा मरम्मत कार्य किया गया. ‘अब हमें इसे देखना होगा और इसके विस्तार में जाना होगा कि किस प्रकार की विफलता के कारण पोत डूबा.’नौसैनिकों की तलाश जारीधवन ने कहा कि इस दुर्घटना में लापता चार नौसेनाकर्मियों की तलाश जारी है, हालांकि इनके मिलने की संभावना काफी कम है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन निश्चित तौर पर प्रक्रिया के तहत नौसेना के जहाज, विमान और हेलीकॉप्टर सात दिन 13 नवंबर तक खोज का कार्य जारी रखेंगे.’ नौसेना प्रमुख ने पोत के डूबने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ करार देते हुए कहा कि इसे काफी गंभीरता से लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पोत का डूबना चिंता का विषय : धवन
डूबे नौसैनिकों के मिलने की संभावना क्षीणनयी दिल्ली. विशाखापत्तनम के तट पर टारपीडो रिकवरी वेसल (टीआरवी) के डूबने की हाल की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन ने कहा कि बल इतनी जल्दी नये प्लेटफार्म शामिल नहीं कर सकती जितनी जल्दी वह चाहती है. नौसेना प्रमुख ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement