रांची : मानव तस्करी के आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार पन्नालाल महतो को जगन्नाथपुर थाना की पुलिस भी रिमांड पर लेगी. पुलिस ने इसके लिए न्यायालय में आवेदन दिया है. जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार के अनुसार व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका की लिखित शिकायत पर थाना में पन्नालाल और मुन्ना उरांव पर एक केस दर्ज है.
केस में दोनों पर हटिया स्थित एक आवास पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस पूर्व में मुन्ना उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस का कहना है कि पन्नालाल को रिमांड पर लेकर खूंटी से रांची नहीं लाया जायेगा. उसे सिर्फ संबंधित मामले में रिमांड पर लिया जायेगा, ताकि दर्ज मामले में न्यायालय में चाजर्शीट दाखिल की जा सके.