सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के लिए सलमान बिल्कुल तत्परता से काम कर रहे हैं. वह शूटिंग खत्म होने के बावजूद सेट पर रहते हैं और अपने को-स्टार्स की मदद करते हैं. चूंकि सूरज को सलमान अपना गुरु मानते हैं. सलमान को फिल्मों में स्थापित करने वाले सूरज ही थे. रणवीर सिंह का मानना है कि संजय लीला भंसाली उनके लिए गुरु हैं. वह विक्रमादित्य मोटवाणे और संजय लीला भंसाली की बहुत कद्र करते हैं और वे मानते हैं कि इन दो निर्देशकों ने उन्हें बखूूबी निखारा है और उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल किया है. शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस बनाने वाले यश चोपड़ा ही थे. शाहरुख को पहला मौका भले ही हेमा मालिनी ने दिया हो, लेकिन निखारा यश चोपड़ा ने ही. दरअसल, हकीकत यही है कि एक निर्देशक भी एक मंझा हुआ निर्देशक तभी कहलाता है जब वह अपने एक्टर को भी अपने काम से संतुष्ट कर दे. यह राजू हिरानी की पारखी नजर ही थी जिसने बोमन ईरानी को उम्रदराज होने के बावजूद अपनी फिल्म से लांच किया. बोमन खुद मानते हैं कि वह नर्वस थे लेकिन राजू ने उन्हें जादू की झप्पी देकर अभिनय करने के लिए मना लिया था और आज भी राजू की फिल्म में बोमन न हों ऐसा हो ही नहीं सकता. अनुराग बसु के साथ रणबीर कपूर ने जग्गा जासूस की शूटिंग शुरू की है और एक कंपनी की भी शुरुआत की है. लेकिन इम्तियाज के वे बेहद करीब हैं. दीपिका मानती हैं कि इम्तियाज उन्हें उनसे भी अधिक जानते हैं. शाहिद विशाल के फैन हैं. दरअसल, फिल्म में काम करते हुए ही एक्टर भी इस बात से अवगत हो जाते हैं कि उनके लिए कौन से निर्देशक एक गुरु का काम कर रहे हैं और कौन से निर्देशक सिर्फ अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. और फिर वे भी उसी ऊर्जा से उस फिल्म में काम करते नजर आते हैं. यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा.रितिक रोशन आशुतोष ग्वारिकर के साथ काम करना बेहद पसंद करते हैं.
BREAKING NEWS
निर्देशक पर विश्वास (चित्रपट)
सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के लिए सलमान बिल्कुल तत्परता से काम कर रहे हैं. वह शूटिंग खत्म होने के बावजूद सेट पर रहते हैं और अपने को-स्टार्स की मदद करते हैं. चूंकि सूरज को सलमान अपना गुरु मानते हैं. सलमान को फिल्मों में स्थापित करने वाले सूरज ही थे. रणवीर सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement