अहमदाबाद. अपना परिचय ‘पाकिस्तान साइबर माफिया हैकर्स’ के नाम से देनेवाले पाकिस्तान के हैकरों ने शनिवार को गुजरात सरकार की दो वेबसाइटों के साथ-साथ तीन अन्य वेबसाइटें हैक कर ली. उनके होम पेजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र बातें लिख दी. पाकिस्तानी हैकरों ने जिन पांच वेबसाइटों को हैक किया उनमें दो गुजरात सरकार की थीं. गुजरात सरकार की वेबसाइटों में एक उच्च शिक्षा आयुक्तालय ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इज्ञान डॉट ओआरजी डॉट इन’ और दूसरी अहमदाबाद कृषि उत्पादन बाजार समिति की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एपीएमसीअहमदाबाद डॉट कॉम’ शामिल है. उन्होंने हैक की गयी इन वेबसाइटों की सूची अपने फेसबुक पेज पर जारी की. वेबसाइटें हैक करने के बाद हैकरों ने अपना लोगो और कुछ बातें होम पेजों पर लिख दी थी जिनमें कहा गया था ‘पाकिस्तान साइबर माफिया हैकरों द्वारा हैक किया गया’, ‘पाकिस्तान की ताकत को महसूस करो’, ‘पीके-रोबोट यहां था’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’. एपीएमसी अहमदाबाद के अधिकारी केतन पटेल के मुताबिक, वेबसाइट के रखरखाव का काम चल रहा है. फिलहाल उसे ऑफलाइन रखा गया है. पटेल ने कहा,’जैसे ही हमें वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली, हमने इसे रखरखाव के लिए बंद कर दिया. हमने हैकरों द्वारा डाली गयी सामग्री हटा दी. सोमवार को हम बैठक कर प्राथमिकी दर्ज करायेंगे.’ इस बीच, हैकिंग की सूचना के तुरंत बाद गुजरात सरकार ने भी अपनी वेबसाइट से सारी आपत्तिजनक सामग्री हटा दी. प्रिय मीना प्रादे13311022135 दि
BREAKING NEWS
पाकिस्तानी हैकरों ने गुजरात सरकार की दो वेबसाइटें हैक की
अहमदाबाद. अपना परिचय ‘पाकिस्तान साइबर माफिया हैकर्स’ के नाम से देनेवाले पाकिस्तान के हैकरों ने शनिवार को गुजरात सरकार की दो वेबसाइटों के साथ-साथ तीन अन्य वेबसाइटें हैक कर ली. उनके होम पेजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र बातें लिख दी. पाकिस्तानी हैकरों ने जिन पांच वेबसाइटों को हैक किया उनमें दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement