35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइड्रोफ्लोरोकार्बन पर प्रगति नहीं होने के लिए अधिकारी जिम्मेदार : रमेश

कहां होता है इस्तेमालरेफ्रीजेरेटरों एवं एयरकंडीशनरो मेंनुकसानओजोन सतह का क्षरण होता हैएजेंसियां, नयी दिल्लीपूर्व पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश ने अमेरिका के साथ एक बयान पर दस्तखत होने के बावजूद खतरनाक ग्रीनहाउस गैस हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (एचएफसी) के मुद्दे पर प्रगति नहीं हो पानेे के लिए नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने रविवार को कहा, ‘मनमोहन सिंह […]

कहां होता है इस्तेमालरेफ्रीजेरेटरों एवं एयरकंडीशनरो मेंनुकसानओजोन सतह का क्षरण होता हैएजेंसियां, नयी दिल्लीपूर्व पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश ने अमेरिका के साथ एक बयान पर दस्तखत होने के बावजूद खतरनाक ग्रीनहाउस गैस हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (एचएफसी) के मुद्दे पर प्रगति नहीं हो पानेे के लिए नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने रविवार को कहा, ‘मनमोहन सिंह और बराक ओबामा ने 27 सितंबर, 2013 को संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये थे. नरेंद्र मोदी और ओबामा ने 30 सितंबर, 2014 को संयुक्त बयान पर दस्तखत किये. हाइड्रोफ्लोरोकार्बन गैस पर दोनों ही बयान समान हैं. अतएव, अब राजनीतिक सहमति है कि भारत को इस बारे में अपना रुख अवश्य बदलना चाहिए.’ राज्यसभा सदस्य ने आशा प्रकट की कि मोदी और ओबामा के दस्तखतवाले बयान के साथ भी नौकरशाही पहले जैसा बर्ताव नहीं करेगी.संपोषणीय विकास पर वैश्विक शोध मंच पैनल (फ्यूचर अर्थ इंगेजमेंट कमेटी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश ने कहा, ‘पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की नौकरशाही ने सिंह के काम में पलीता लगा दिया. आशा है कि मोदी के बयान के साथ ऐसा नहीं होगा.’ इस महीने पेरिस में मांट्रियल प्रोटोकॉल पर होनेवाले अहम सम्मेलन से पहले उन्होंने कहा कि भारत को जरूर इस गैस पर अपना रुख बदलना चाहिए और ओजोन सतह क्षरण के हल के तौर पर रेफ्रीजेरेटरों एवं एयरकंडीशनरो में इस्तेमाल होनेवाली इस गैस को विश्व में चरणबद्ध तरीके से कम करने, न कि हटाने पर वार्ता शुरू करने पर सहमत होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें