35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कासिम अली को युद्ध अपराधों के लिए मौत की सजा

बांग्लादेशी मीडिया दिग्गज हैं कासिम अलीएजेंसियां, ढाकाकट्टरपंथी जमात-ए-इसलामी के शीर्ष नेता और बांग्लादेशी मीडिया के दिग्गज मीर कासिम अली को विशेष न्यायाधिकरण ने 1971 में युद्ध अपराधों के लिए रविवार को मौत की सजा सुनायी. कुछ दिन पहले पार्टी के प्रमुख को भी इन्हीं आरोपों में मौत की सजा सुनायी गयी थी. 62 वर्षीय जमात […]

बांग्लादेशी मीडिया दिग्गज हैं कासिम अलीएजेंसियां, ढाकाकट्टरपंथी जमात-ए-इसलामी के शीर्ष नेता और बांग्लादेशी मीडिया के दिग्गज मीर कासिम अली को विशेष न्यायाधिकरण ने 1971 में युद्ध अपराधों के लिए रविवार को मौत की सजा सुनायी. कुछ दिन पहले पार्टी के प्रमुख को भी इन्हीं आरोपों में मौत की सजा सुनायी गयी थी. 62 वर्षीय जमात नेता जब कठघरे में निराश खड़े थे तभी तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण के प्रमुख ने कहा,’कासिम अली को अंतिम सांस तक फांसी पर लटकाया जायेगा. ‘ अदालत ने उसे अन्य कई आरोपों में 72 साल के कारावास की भी सजा सुनायी, वहीं वकीलों ने कहा कि जेल की सजा एक तरह से बेकार ही होगी, क्योंकि उसे मौत की सजा सुनायी गयी है. क्या हैं आरोप :वकीलों और गवाहों ने कहा कि न्यायाधिकरण ने कासिम अली को 14 में से 10 आरोपों में दोषी ठहराया, वहीं उसे दो किशोर उम्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को यातना दे कर जान से मारने और उनके शव को चटगांव में एक नदी में फेंकने के दो आरोपों में मौत की सजा सुनायी गयी है. कौन है कासिम अली अली अलग-अलग क्षेत्रों में अनेक कारोबारों के साथ दिगंत मीडिया कॉर्पोरेशन का भी मालिक है, जो एक टीवी चैनल का संचालन करता है जो अभी निलंबित है. यह संस्थान एक अखबार भी चलाता है जिसके जमात से करीबी संबंध माने जाते हैं. अली पर एक होटल में एक अस्थायी यातना शिविर चलाने का आरोप है, जहां माना जाता है कि सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों और उनके समर्थकों को मार दिया गया. इससे पहले बुधवार को जमात-ए-इसलामी के प्रमुख 71 वर्षीय मतिउर रहमान निजामी को 43 साल पहले देश के मुक्ति संग्राम के दौरान सामूहिक नरसंहार, बलात्कार, लूटपाट और कई विद्वानों को मार डालने के मामले में मौत की सजा सुनायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें