एजेंसियां, कोलकाताफिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुररस्कार जीतने वाले अभिनेता इरफान सदी के मेगास्टार कहलाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार फिल्म ‘पीकू’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सारे कलाकार कोलकाता पहुंच चुके हैं जहां 15 दिन तक शूटिंग का कार्यक्रम है.निर्देशक सुजित सरकार की फिल्म ‘पीकू’ के तीन मुख्य कलाकारों में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान शामिल हैं, जो कोलकाता पहुंच चुके हैं, जहां पूरी टीम 15 दिन तक शूटिंग करेंगी. शूटिंग शनिवार से शुरू हो गयी है.अभिनेता इरफान खान ने इस बारे में कहा, मौजूदा कार्यक्रम के तहत इस शेड्यूल की पूरी शूटिंग कोलकाता में होगी. अमितजी के साथ काम करने का मेरा पहला अनुभव है और यह बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है. फिल्म की कहानी का खुलासा करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, फिल्म बाप और बेटी के संबंधों पर आधारित है. सुजित सरकार काफी परिपक्व निर्देशक हैं और वह इस फिल्म में जो मजेदार प्रयोग चाहते हैं वह एक चुनौती की तरह है, जिसने मुझे इस फिल्म को चुनने के लिए विवश कर दिया. उल्लेखनीय है कि इरफान अपनी ‘मेथड एक्टिंग’ के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में चर्चित हैं. जब उनसे पूछा गया कि अमित जी के साथ क्या अपनी एक्टिंग स्टाइल में कोई परिवर्तन करेंगे तो उन्होंने कहा, हर अभिनेता का अपने चरित्र को जीवंत करने का एक तरीका होता है.अमित जी का चरित्र में डूबने का अपना तरीका है और उन्होंने पूरी की पूरी एक सदी को अपने अभिनय से प्रभावित किया है. मेरे अभिनय और चरित्र में डूबने का अपना अंदाज है. इसलिए अभिनय के तरीके में बदलाव का कोई प्रश्न ही नहीं उठता. अमित जी एक बेहतरीन कलाकार और इनसान हैं. फिल्म की शूटिंग गुजरात, कोलकाता और दिल्ली में होगी. इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में मौसमी चटर्जी और जीशू सेन गुप्ता भी हैं. फिल्म के 30 अप्रैल 2015 को रिलीज होने की संभावना है. शूटिंग दल के सूत्रों के अनुसार फिल्म में इरफान संभवत: टैक्सी स्टैंड मालिक की भूमिका निभा रहे हैं.
BREAKING NEWS
फिल्म पीकू में अमिताभ के साथ पहली बार दिखेंगे अभिनेता इरफान
एजेंसियां, कोलकाताफिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुररस्कार जीतने वाले अभिनेता इरफान सदी के मेगास्टार कहलाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार फिल्म ‘पीकू’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सारे कलाकार कोलकाता पहुंच चुके हैं जहां 15 दिन तक शूटिंग का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement