21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमओ की तरह सीएम कार्यालय का होगा विकास : फडणवीस

मुंबई. महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस ने अपने प्रशासन के तहत कामकाज की गति बढ़ाने एवं बेहतर कुशलता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तर्ज पर अपने कार्यालय का विकास करने की योजना बनायी है. राज्य के पहले भाजपा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के एक दिन बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री […]

मुंबई. महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस ने अपने प्रशासन के तहत कामकाज की गति बढ़ाने एवं बेहतर कुशलता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तर्ज पर अपने कार्यालय का विकास करने की योजना बनायी है. राज्य के पहले भाजपा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के एक दिन बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रधानमंत्री कार्यालय की तर्ज पर विकसित करने की प्रक्रिया में लग गया हूं. चुनिंदा नौकरशाहों का एक समुच्च्य मंत्रियों की ऐसे मामलों में सहायता करेगा जिनमें वे अपने तय काम नहीं कर पा रहे होंगे.’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को मजबूत बनाने से बाधाएं दूर होंगी तथा जब नौकरशाह मंत्रियों की मदद को आगे आयेंगे तो लंबित कामों का बोझ घटेगा. स्थानीय निकाय कर खत्म करने की मंाग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वैट पर कारोबार कर शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय निकाय कर खत्म करने का वादा किया था.टोलटैक्स में पारदर्शिता जरूरीजब फडणवीस से टोलटैक्स के मुद्दे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ विकल्पों पर सोचा था. चूंकि टोलटैक्स उपभोक्ताओं से वसूला जाता है, तो इसमें (व्यवस्था) भी पारदर्शिता होनी चाहिए. विदर्भ के मुद्दों पर विचार के लिए अलग सरकारी तंत्र कायम करने के बारे में नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक का कहना था कि पिछली व्यवस्था काम नहीं कर पायी, जिसके तहत पूर्व मुख्य सचिव अरुण बोगिंरवार को इस क्षेत्र के मुद्दों की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था और वह नागपुर में बैठा करते थे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम व्यवस्था को और सुचारू बनाना चाहते हैं एवं अपनी प्राथमिकताएं तय करना चाहते हैं, फिर उस हिसाब से फैसला करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें