वर्जिन की ‘अंतरिक्ष की सैर’ योजना को बड़ा झटकापरीक्षण उड़ान में विस्फोट, पायलट की मौतवाशिंगटन. कैलिफोर्निया में वर्जिन गैलेक्टिक के ‘अंतरिक्ष की सैर’ योजना को करारा झटका लगा, जब शुक्रवार को उसके पर्यटक यान में कैरियर जेट से अलग होने के 90 सेकेंड के अंतर विस्फोट हुआ और इसके मलबे मोजाबे के रेगिस्तान में बिखर गये. हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी और दूसरा बुरी तरह घायल है.त्रसाल के अंत तक अंतरिक्ष की सैर के लिए शुरू होनी थी उड़ानत्रवर्जिन गैलेक्टिक की भावी योजनाओं में होगा और विलंबयोजना पर असर नहींवर्जिन गैलेक्टिक के प्रमुख सर रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा है कि दुर्घटना से वह ‘स्तब्ध और व्यथित’ हैं, लेकिन लोगों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना पर इसका असर नहीं होगा. ब्रैनसन स्पेसशिपटू में सवार होकर अपने बच्चों के साथ अंतरिक्ष में जाने की योजना का पहले ही खुलासा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि बुकिंग करानेवालों में अब भी उत्साह है.क्या है योजनात्रप्राइवेट प्लेन से आम लोग करें अंतरिक्ष की सैरत्र62 किमी (धरती से ऊपर) ले जायेगा विमान-साढ़े चार साल से चल रही थी तैयारी-700 लोगों ने करायी है बुकिंग-2.50 लाख डॉलर तक में बुकिंग कराया है टॉम हैंक्स, लियोनार्दो डि कैप्रियो और एंजेलीना जोली ने दो घंटे की सैर के लिए-3% नुकसान नासा को भी हुआ है अंतरिक्ष मिशन के दौरानएक और कंपनी तैयारी मेंएक्सकोर एयरोस्पेस अलग तरह का रॉकेट प्लेन बना रही है, जिसका नाम दिया है ‘लिंक्स’. कंपनी एक-दो साल में 1,00,000 डॉलर में लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने की योजना बना रही है.
BREAKING NEWS
अंतरिक्ष यान में परीक्षण उड़ान के दौरान धमाका
वर्जिन की ‘अंतरिक्ष की सैर’ योजना को बड़ा झटकापरीक्षण उड़ान में विस्फोट, पायलट की मौतवाशिंगटन. कैलिफोर्निया में वर्जिन गैलेक्टिक के ‘अंतरिक्ष की सैर’ योजना को करारा झटका लगा, जब शुक्रवार को उसके पर्यटक यान में कैरियर जेट से अलग होने के 90 सेकेंड के अंतर विस्फोट हुआ और इसके मलबे मोजाबे के रेगिस्तान में बिखर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement