ओटावा. कनाडा ने इबोला प्रभावित देशों के निवासियों के लिए वीजा आवेदनों पर रोक लगाने का एलान किया है, ताकि जानलेवा वायरस का उसकी सीमाओं के अंदर प्रसार न हो सके. कनाडा के आव्रजन विभाग ने बताया कि प्राधिकारी उन लोगों के वीजा आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे जो लोग आवेदन देने की तारीख से तीन माह पहले तक इबोला प्रभावित देश में थे. देश के आव्रजन मंत्री क्रिस अलेग्जेंडर ने कहा, ‘पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी की रोकथाम और उसके नियंत्रण के लिए किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में कनाडा की अहम भूमिका रही है.’ बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, आव्रजन अधिकारी उन वर्तमान आवेदनों पर भी कार्रवाई नहीं करेंगे जो इबोला प्रभावित देश जाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों से मिले हैं. इन्हें नये वीजा आवेदन भी जारी नहीं किये जायेंगे.नर्स को घर से निकलने की इजाजतन्यू यॉर्क. अमेरिका के एक न्यायाधीश ने इबोला मरीजों के इलाज के बाद अपने गृह राज्य द्वारा अलग-थलग रखी जा रही एक नर्स को संक्रमण रहित बताया और घर से निकलने तथा सार्वजनिक स्थलों पर जाने की मंजूरी दे दी है. उत्तर-पूर्वर्ी अमेरिका के मैने राज्य के एक जिला न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाया. पश्चिम अफ्रीका में इबोला राहत कार्य में हिस्सा लेकर लौट रहे अमेरिकी चिकित्साकर्मियों को अलग-थलग रखने को लेकर जारी विवाद में यह एक नया मोड़ है. न्यायाधीश चार्ल्स लावेरडियरे ने उस अस्थायी आदेश को बदल दिया जिसमें नर्स के सिनेमाघरों और शॉपिंग सेंटर में जाने पर रोक लगा दी गयी थी और उसे दूसरों से तीन फुट की दूरी रखने को कहा गया था. कैसी हिकॉक्स ने खुद के पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही है.लाइबेरिया में नया चिकित्सा केंद्रमोनरोविया. इबोला महामारी की वजह से मारे गये लोगों को याद करते हुए लाइबेरिया की राष्ट्रपति ने इस बीमारी से पीडि़त लोगों के इलाज के लिए मोनरोविया में देश के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्रों में से एक की शुरुआत की. इस बीच देश में इस बीमारी के थमने की उम्मीद जतायी जा रही है. राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ ने चिकित्सा केंद्र का उदघाटन किया. इस मौके पर अमेरिकी अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र अधिकारी और क्यूबा के कुछ डॉक्टर भी मौजूद थे. 200 मरीजों की इलाज क्षमतावाले चिकित्सा केंद्र में बाद में 300 तक मरीजों का इलाज किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
कनाडा में इबोला प्रभावित देश के नागरिकों के वीजा पर रोक
ओटावा. कनाडा ने इबोला प्रभावित देशों के निवासियों के लिए वीजा आवेदनों पर रोक लगाने का एलान किया है, ताकि जानलेवा वायरस का उसकी सीमाओं के अंदर प्रसार न हो सके. कनाडा के आव्रजन विभाग ने बताया कि प्राधिकारी उन लोगों के वीजा आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे जो लोग आवेदन देने की तारीख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement