21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल हिंसा पर चुप्पी तोड़ंे : एसएन प्रधान

फोटो : कौशिक राज्य में पांच लाख बाल मजदूर : जॉब जकारिया एनसीसी के छात्र बाल अधिकार के लिए आवाज उठायें रांची. बच्चे देश के भविष्य हैं. जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, देश का विकास संभव नहीं है. बाल हिंसा पर अब लोगों को चुप्पी तोड़नी होगी, तभी बच्चों को अधिकार मिलेगा. उक्त बातें […]

फोटो : कौशिक राज्य में पांच लाख बाल मजदूर : जॉब जकारिया एनसीसी के छात्र बाल अधिकार के लिए आवाज उठायें रांची. बच्चे देश के भविष्य हैं. जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, देश का विकास संभव नहीं है. बाल हिंसा पर अब लोगों को चुप्पी तोड़नी होगी, तभी बच्चों को अधिकार मिलेगा. उक्त बातें एसएन प्रधान (एडीजी, सीआइडी) ने शनिवार को जेएन कॉलेज परिसर में यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने इसके लिए वर्षों संघर्ष किया और हजारों बच्चों को न्याय दिलाया. उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे के साथ हिंसा हो रही है, तो हेल्प लाइन नंबर 8877444444 पर सूचित करें. यूनिसेफ के झारखंड प्रभारी जॉब जकारिया ने कहा कि झारखंड में पांच लाख बाल मजदूर हैं. बच्चों के साथ हिंसा होती है, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होती. एनसीसी के छात्र अपने स्कूल, कॉलेज, गांव, शहर में बाल अधिकार के लिए आवाज उठायें और उन्हें अधिकार दिलायें. उन्होंने कहा कि जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे, उन्हें अपना अधिकार नहीं मिलेगा. इसलिए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि एनसीसी के 20 हजार विद्यार्थी तीन सौ स्कूल, कॉलेजों में हैं. अगर वह अभियान से जुड़ जायें, तो यह निश्चित रूप से सफल होगा. कार्यक्रम काफी संख्या में एनसीसी के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर कर्नल वी मारवाह, लफ्टिनेंट कर्नल एमके भदानी व प्रीति श्रीवास्तव उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें