(फोटो ट्रैक पर है)आज खुशी को लेकर टीएमएच अस्पताल जायेंगे जनसंपर्क कार्यालय के सदस्यवरीय संवाददाता, रांचीचार वर्षीय खुशी अपनी जिंदगी से जूझ रही है. उसकी दायीं आंख में ट्यूमर है. अब उसे कैंसर होने का खतरा है. खुशी कुमारी वार्ड नंबर आठ की हैदर गली, कोकर की रहनेवाली है. खुशी के पिता जितेंद्र शर्मा बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है. श्री शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी को पिछले पांच माह से बीमारी है. जुलाई माह में उसे इलाज के लिए रिम्स में भरती किया गया था. कुछ दिन इलाज होने के बाद जब पैसा खत्म हो गया, तो उसे वापस घर ले आये. खुशी का इलाज डॉ आरके गुप्ता कर रहे थे. उन्होंने खुशी को जमशेदपुर के टीएमएच या कोलकता के सीएमसी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी है. डॉ भारती कश्यप ने खुशी को एम्स दिल्ली रेफर किया है. इधर जनसंपर्क कार्यालय के लोग खुशी की मदद के लिए आगे आये हैं. कार्यालय के सदस्य कन्हैया झा, तुषार विजयवर्गीय समेत अन्य सदस्य तीन नवंबर को खुशी को लेकर टीएमएच जायेंगे. खुशी के पिता जितेंद्र शर्मा ने पंकज कुमार की बैंक ऑफ इंडिया की खाता संख्या-499310110006993 में आर्थिक सहयोग करने की अपील की है.
BREAKING NEWS
चार वर्ष की खुशी को ट्यूमर, मदद की गुहार
(फोटो ट्रैक पर है)आज खुशी को लेकर टीएमएच अस्पताल जायेंगे जनसंपर्क कार्यालय के सदस्यवरीय संवाददाता, रांचीचार वर्षीय खुशी अपनी जिंदगी से जूझ रही है. उसकी दायीं आंख में ट्यूमर है. अब उसे कैंसर होने का खतरा है. खुशी कुमारी वार्ड नंबर आठ की हैदर गली, कोकर की रहनेवाली है. खुशी के पिता जितेंद्र शर्मा बढ़ई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement