28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2,746 कामगारांे को मिली पदोन्नति!…ओके

01, मुख्यालय के 655 लोगों को पदोन्नति दी गयी. फोटो – 3, 4 :- पत्र की वह प्रति जिसमें प्रमोशन लिस्ट बनाया गया है. साथ ही लाल घेरे में बगैर हस्ताक्षर वाला कॉलम -बगैर हस्ताक्षर के जारी हुआ प्रमोशन लिस्ट डकरा. कोल इंडिया के स्थापना दिवस के मौके पर सीसीएल ने 2,746 कामगारांे को पदोन्नति […]

01, मुख्यालय के 655 लोगों को पदोन्नति दी गयी. फोटो – 3, 4 :- पत्र की वह प्रति जिसमें प्रमोशन लिस्ट बनाया गया है. साथ ही लाल घेरे में बगैर हस्ताक्षर वाला कॉलम -बगैर हस्ताक्षर के जारी हुआ प्रमोशन लिस्ट डकरा. कोल इंडिया के स्थापना दिवस के मौके पर सीसीएल ने 2,746 कामगारांे को पदोन्नति दी. हालांकि चुनाव अचार संहिता लागू होने के कारण इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी, लेकिन गोपनीय तरीके से सीसीएल मुख्यालय द्वारा इसकी सूची बना कर सभी एरिया को भेज दी गयी है. चुनाव आयोग के डर से पत्र में किसी ने हस्ताक्षर नहीं किया है. क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि सीसीएल को चुनाव आयोग का इतना ही डर था, तो प्रमोशन लिस्ट बना कर क्यों बांटा गया. बगैर किसी सक्षम पदाधिकारी के हस्ताक्षर के यह प्रमोशन लिस्ट कितना जायज है. पत्र में प्रमोशन लिस्ट की सूची के अनुसार अरगड्डा के 205, बीएंडके के 400, बरकासयाल के 200, पिपरवार के 150, रजहारा के 25, ढोरी के 95, कथारा के 200, एनके एरिया के 150, रजरप्पा के 150, कुज्जू के 150, हजारीबाग के 256, मगध आम्रपाली के 03, सीडब्लूएस बरकाकाना के 97, सेंट्रल अस्पताल नइसराय के 04, एमआरएस रामगढ़ के 03, बीटीटीआई भूरकुण्डा के 01 तथा मुख्यालय के 655 लोगांे को पदोन्नति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें