गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयीवरीय संवाददाता, रांचीगुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमेें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. प्रभातफेरी में श्रद्धालुओं ने ‘गंग बनारस हिन्दवा मुसलमानां मक्का काबा, घर-घर बाबा गाविए वजन ताल मृदंग रबाबा… सहित अनेक शबद गायन किया. मौके पर पुष्पा वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया. जगह-जगह चाय प्रसाद का वितरण किया जा रहा था. सरदार पिंदे निशान साहिब उठा कर चल रहे थे. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की. शनिवार को प्रभातफेरी पिस्का मोड़ तक जायेगी, जहां स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा पिस्का मोड़ में प्रभातफेरी समाप्त हो जायेगी. प्रभातफेरी का समापन दो नवंबर को होगा. प्रभात फेरी में सुंदर दास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, जीवन मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, मोहन काठपाल, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, हरीश, तेहरी, बसंत काठपाल, आशु मिढ़ा, पवन खत्री, नवीन मिढ़ा, कमल धमीजा, रमेश तेहरी, अशोक गेरा, हरविंदर सिंह बेदी, कमल मंुजाल, अनूप गिरधर, अमर मदान, बीबी प्रीतम कौर, गीता कटारिया, बबीता पपनेजा, नीता मिढ़ा, मंजीत कौर, इंदू पपनेजा, अमर मंुजाल, विमला मिढ़ा, रवि सोनी, शीतल मुंजाल समेत सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
गंग बनारस हिन्दवा मुसलमानां मक्का काबा…….
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयीवरीय संवाददाता, रांचीगुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमेें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. प्रभातफेरी में श्रद्धालुओं ने ‘गंग बनारस हिन्दवा मुसलमानां मक्का काबा, घर-घर बाबा गाविए वजन ताल मृदंग रबाबा… सहित अनेक शबद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement