फोटो का कैप्शन:चोरी के बाद बेडरूम में बिखरा सामानछत की दीवार छेद कर घर में घुसे चोरइस्कान झारखंड प्रभारी भूपति गोविंद दास के घर में हुई घटनापिछले 21 तारीख से बंद था घर, गुरुवार को चोरी का चला पताचोरों ने सिर्फ गहने व रुपयों पर ही हाथ साफ कियानामकुम. इस्कान के झारखंड प्रभारी भूपति गोविंद दास के जोरार स्थित घर से चोरों ने तकरीबन 10 लाख के गहने व लगभग दो लाख नकद चुरा लिये. गोविंद दास व उनका पूरा परिवार पिछले 21 तारीख से दिल्ली में था व गुरुवार को सभी रांची वापस लौटे़ घर के अंदर जाने पर उन्होंने रसोई की खिड़की टूटी देखी, बेडरूम का ताला भी टूटा हुआ था. घर की अलमारी के लॉकर में रखे हीरे तथा सोने के तकरीबन 10 लाख के जेवर व लगभग दो लाख नकद गायब हैं. चोरों ने सिर्फ गहने व रुपयों पर ही अपना हाथ साफ किया, जबकि घर में रखे किसी दूसरे कीमती सामान को उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया़ छानबीन करने पर पता चला कि चोरों ने छत की दीवार तोड़ कर घर में प्रवेश किया था तथा त्योहार के शोर-शराबे का फायदा उठा आसानी से अपना काम कर वहां से निकल गये़ इधर, घर में चोरी की घटना से सभी अवाक थे. कुछ देर बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी तथा स्वान दस्ता मौके पर बुलाने की मांग की गयी़ घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व जांच आरंभ कर दी़ पुलिस का कहना है कि चोरी में कोई परिचित शामिल हो सकता है, जो गहनों के बारे में जानकारी रखता होगा़ यह भी तय नहीं हो पा रहा है कि चोरी इन नौ दिनों के अंदर किस दिन हुई है, ताकि कोई सुराग मिल सके़
BREAKING NEWS
जोरार में बंद घर से 12 लाख की चोरी
फोटो का कैप्शन:चोरी के बाद बेडरूम में बिखरा सामानछत की दीवार छेद कर घर में घुसे चोरइस्कान झारखंड प्रभारी भूपति गोविंद दास के घर में हुई घटनापिछले 21 तारीख से बंद था घर, गुरुवार को चोरी का चला पताचोरों ने सिर्फ गहने व रुपयों पर ही हाथ साफ कियानामकुम. इस्कान के झारखंड प्रभारी भूपति गोविंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement