36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 128 अंक बढ़ कर एक माह की ऊंचाई पर

एजेंसियां, मुंबईकंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और ब्याज दरों में कटौती किये जाने की उम्मीद बढ़ने के बीच लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 128 अंक चढ़ कर एक माह के उच्च स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने फिर से 8,000 का स्तर हासिल कर लिया. 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 26,788.73 अंक पर मजबूती […]

एजेंसियां, मुंबईकंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और ब्याज दरों में कटौती किये जाने की उम्मीद बढ़ने के बीच लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 128 अंक चढ़ कर एक माह के उच्च स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने फिर से 8,000 का स्तर हासिल कर लिया. 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 26,788.73 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 26,907.14 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, अंतिम पहर थोड़ी मुनाफावसूली से यह 127.92 अंक ऊपर एक माह से अधिक के उच्चस्तर 26,880.82 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.90 अंक की बढ़त के साथ 8,027.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,037.80 और 7,995.05 अंक के दायरे में घूमता रहा. वैश्विक बाजारों के बेहतर संकेत से सन फार्मा का शेयर 4.64 प्रतिशत, सिप्ला में 3.31 प्रतिशत और स्टेट बैंक का शेयर मूलय 2.67 प्रतिशत बढ़ गया. आइसीआइसीआइ बैंक में 1.76 प्रतिशत और टाटा पॉवर में 2.48 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. ब्रोकरों का मानना है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल में निरंतर गिरावट से भारत के चालू खाते के घाटे में कमी लाने में मदद मिलेगी. साथ ही, मुद्रास्फीति पर भी दबाव घटेगा. इससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. सिंगापुर की ब्रोकरेज फर्म डीबीएस ने एक परिपत्र में कहा कि रिजर्व बैंक पर दरें घटाने का दबाव बढ़ रहा है. जेटली द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में कमी लाने का आह्वान किये जाने से निर्माण गतिविधियों में तेजी आयी, जिससे दरों में कटौती की उम्मीद फिर से पैदा हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें