एजेंसियां, नयी दिल्ली लद्दाख के बाद अब चीनी सैनिकों ने अरु णाचल प्रदेश के असाफिला क्षेत्र में दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगाड़ने का काम किया है. भारतीय सीमा में पड़ने वाले इस क्षेत्र में चीनी सैनिक सड़क बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके इस प्रयास को रोकने पर मजबूर कर दिया.सूत्रों की मानें तो असाफिला क्षेत्र में चीनी सैनिकों की गतिविधियां कुछ महीनों से बढ़ी हुई हैं. बड़ी-बड़ी गाडि़यों और सड़कें बनाने के उपकरणों के साथ चीन के सैनिकों ने पॉइंट 2445 तक सड़क बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सैनिकों के विरोध के बाद उन्हें रोकनी पड़ गयी. असाफिला के अलावा वास्तविक नियंत्रण रेखा के 100 वर्ग किलोमीटर के दायरे में अरु णाचल के ऊपरी सुबानिसरी डिविजन के चगलगम सेक्टर में फिश ताइ-2 और फिश ताइ-22 इलाके में भी चीनी सैनिकों की बढ़ी गतिविधियों के कारण भारतीय सैनिकों ने भी पट्रोलिंग बढ़ा दी है.अरु णाचल प्रदेश के असाफिला के साथ-साथ 8 से 10 और भी ऐसे विवादित क्षेत्र हैं, जहां कुछ दिनों से दोनों देशों की सेनाओं ने अपनी-अपनी गतिविध बढ़ा दी है. हालांकि लद्दाख के चुमार और डेमचोक की तरह असाफिला क्षेत्र इससे पहले दोनों देशों के बीच लंबे तनाव कारण शायद ही कभी रहा है, लेकिन इस बार कि स्थिति से स्पष्ट है कि चीन 4057 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आक्र ामक लेकिन लुका-छिपी के साथ खेल कर रही है.इस क्षेत्र में आखिरी भारतीय सेना पोस्ट टाकिसंग में है, जो असाफिला के पूर्वी छोर पर स्थित है. हालांकि चीनी सैनिकों की पोस्ट यहां से 40-50 किलोमीटर दूर है, लेकिन कुछ दिनों से दोनों ओर की सेनाओं ने पेट्रोलिंग काफी तेज कर दी है. पेट्रोलिंग के दौरान कभी-कभी मामूली झड़प भी होती है, जो यहां के लिए आम बात है.
BREAKING NEWS
सेना ने चीनी सैनिकों को सड़क बनाने से रोका
एजेंसियां, नयी दिल्ली लद्दाख के बाद अब चीनी सैनिकों ने अरु णाचल प्रदेश के असाफिला क्षेत्र में दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगाड़ने का काम किया है. भारतीय सीमा में पड़ने वाले इस क्षेत्र में चीनी सैनिक सड़क बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके इस प्रयास को रोकने पर मजबूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement