35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों की सफाई से संतुष्ट हुए सचिव

तालाबों में बैरिकेडिंग व चूना डाल कर सफाई करने का दिया निर्देशतसवीर अमित दास की रांची: नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को लाइन टैंक तालाब, जेल तालाब व बड़ा तालाब के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों की सफाई व्यवस्था से श्री सिंह संतुष्ट दिखे. श्री सिंह ने पूजा समितियों […]

तालाबों में बैरिकेडिंग व चूना डाल कर सफाई करने का दिया निर्देशतसवीर अमित दास की रांची: नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को लाइन टैंक तालाब, जेल तालाब व बड़ा तालाब के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों की सफाई व्यवस्था से श्री सिंह संतुष्ट दिखे. श्री सिंह ने पूजा समितियों की समस्याएं सुनीं. पूजा समितियों की समस्या सुन कर सचिव ने कहा कि जिन तालाबों का पानी गंदा है. उन तालाबों में रात में ही ब्लीचिंग पाउडर व चूना डाला जाये ताकि पानी साफ हो जाये. निरीक्षण कार्यक्रम में निगम सीइओ मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, हेल्थ ऑफिसर अजय मांझी, नागेंद्र दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. हर तालाब में होगी बैरिकेडिंग: निरीक्षण कार्यक्रम में सचिव ने निगम को आदेश दिया कि जिन तालाबों में गहराई अधिक है. उन तालाबों में बांस लगा कर बैरिकेडिंग करंे. अगर बांस से संभव न हो तो रस्सी लगा कर निर्देश लिखें कि आगे न जायें खतरा है. इस दौरान उन्होंने भीड़-भाड़ वाले तालाबों में गोताखोर व नाव भी रखने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें