24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठव्रतियों के लिए नियंत्रण कक्ष बना

नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय स्थित बांकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर व छठ घाट व्रतधारियों के लिए सजकर तैयार है. स्वयंसेवी संगठनों ने व्रतधारियों की सुविधा के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया है. बस स्टैंड से छठ घाट अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के निकट से छठ […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय स्थित बांकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर व छठ घाट व्रतधारियों के लिए सजकर तैयार है. स्वयंसेवी संगठनों ने व्रतधारियों की सुविधा के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया है. बस स्टैंड से छठ घाट अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के निकट से छठ घाट तथा एनएच 75 से राजकीय मध्य विद्यालय परिसर स्थित छठ घाट तक जाने वाले रास्ते की सफाई व रास्ते में प्रकाश व ध्वनि का व्यापक इंतजाम किया गया है. सूर्य मंदिर परिसर सहित कांकी नदी के उतर दिशा सूर्य मंदिर के उत्तर दिशा में छठ व्रत धारियों के बैठने के लिए पूरे क्षेत्र का साफ-सफाई व व्यापक रोशनी की व्यवस्था की गयी है. छठ व्रत धारियों के स्नान के लिए प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब ने पंचमुखी शिव मंदिर के निकट तथा जय भारत क्लब ने मध्य विद्यालय के निकट अपना नियंत्रण कक्ष बनाया है. नियंत्रण कक्ष से ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा लगातार भक्ति गीतों के हो रहे प्रसारण से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है. व्रत धारियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए स्वयंसेवी संस्थानों के सदस्य सक्रिय हैं. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें