रांची : छठ को लेकर यात्रियों को बसों में जगह नहीं मिल रही है. मजबूरी में लोगों को बसों के ऊपर बैठ कर यात्रा करनी पड़ रही है. सोमवार को यह स्थिति सुबह से लेकर पूरे दिन तक रही. खास कर आइटीआइ बस स्टैंड से खुलने वाली बसों में ऐसा ही नजारा दिखा. पलामू , चतरा, गुमला, रायपुर, सिमडेगा, गढ़वा जाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बस स्टैंड के एक कर्मचारी ने बताया कि विभिन्न इलाकों से लोग ट्रेन व दूसरे वाहनों से रांची पहुंच रहे हैं. यहां से छठ मनाने अपने घर जा रहे हैं. गत कुछ दिनों से रोज ही यात्रियों की भीड़ हो रही है. हाथों में सूप, गन्ना, नारियल, केला आदि लेकर यात्री बसों में यात्रा कर रहे हैं.
* ट्रेनें भी ठसाठस
रांची रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य आरक्षण काउंटर में टिकट लेने के लिए सोमवार को लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं. छठ को लेकर यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है, लेकिन मात्र पांच काउंटर ही काम कर रहे थे. कम काउंटर खुला रहने के कारण यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस दिशा में कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है बावजूद कोई पहल नहीं हुई है. सोमवार को रांची से खुलनेवाली वनांचल, मौर्य, वाराणसी इंटरसिटी, झारखंड स्वर्ण जयंती, हटिया पटना सहित बिहार जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों में भीड़ देखी गयी.