रांची : हरमू रोड स्थित दीनदयाल चौक में अवस्थित वैष्णवी अपार्टमेंट से अतिक्रमण हटेगा. यहां बिल्डर द्वारा अवैध रूप से पार्किंग एरिया में दुकानें बना ली गयी हैं. अपार्टमेंट के बगल में खाली पड़े आवास बोर्ड की 12 डिसमिल जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया है. सोमवार को आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक (एमडी) सह नगर निगम सीइओ मनोज कुमार ने स्थल का निरीक्षण करने के बाद यह आदेश दिया.
इस दौरान एमडी ने अपार्टमेंट के पश्चिमी छोर पर खाली पड़ी भूमि की भी मापी करने का आदेश दिया. इस पर भी अतिक्रमण होने पर उसे हटाया जायेगा. इस अवसर पर आवास बोर्ड के सचिव मेघु बड़ाइक, चंद्रकिशोर उरांव राजस्व पदाधिकारी, प्रताप चंद किचिंग्या भू संपदा पदाधिकारी, नीलमणि तिर्की मुख्य अभियंता व संजीव कुमार कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
* विरोध की भी हुई कोशिश
एमडी ने अपार्टमेंट के निचले तल पर दुकानदारों को एक सप्ताह में खाली करने का निर्देश दिया और कहा कि खाली नहीं करने पर दुकानें सील कर देंगे. निदेशक के इस आदेश पर एक दुकानदार सामने आ गया और कहने लगा कि सभी दुकानों का नक्शा है, आप कैसे सील करेंगे. इस पर निदेशक ने कहा कि हम ही नगर निगम के सीइओ हैं और हमें ही सीखा रहे हो कि दुकान का नक्शा पास है.
जाओ दुकान का कागज लेकर आओ, हम तुमको दिखाते हैं. एमडी के कड़े रुख को देखते हुए दुकानदार वहां से खिसक लिया. इधर एमडी ने सभी दुकानदारों से कहा कि दुकानें अवैध हैं, इसलिए छठ तक का समय दे रहे हैं. आप भी अगले महीने से किराया देना बंद करें, क्योंकि सारी दुकानें अवैध हैं. अगर पगड़ी भी दिये हो तो बिल्डर से एक सप्ताह में ले लो, अन्यथा दुकान भी जायेगी, पगड़ी की राशि भी डूबेगी.