इसलामाबाद. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण सुरक्षा वार्ता करने अगले महीने अमेरिका जायेंगे. पिछले साल सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली अमेरिका यात्रा है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि उनकी हफ्तेभर लंबी यात्रा संभवत: नवंबर के मध्य से शुरू होगी और इसकी तैयारियां चल रही हैं. जनरल शरीफ को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंप्सी ने आमंत्रित किया है. रक्षामंत्री चक हेगल, सेनीकाम कमांडर जनरल लियोड ऑस्टिन से उनकी मुलाकात की उम्मीद है. वह टम्पा, फ्लोरिडा स्थित सेंटकाम मुख्यालय भी जायेंगे. जनरल शरीफ ने नवंबर में सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था और अमेरिका यात्रा पर फैसला करने में उन्हें लगभग एक साल का वक्त लगा जिससे विभिन्न मुद्दों पर दोनों देशों के रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच तनाव का पता लगता है. यात्रा से हालांकि संकेत मिलता है कि दोनों देश आगे बढ़ने और अफगानिस्तान में 2014 के बाद की स्थिति को लेकर काम करने को तैयार हैं, जहां काफी संख्या में अमेरिकी और नाटो सैनिक रुके रहेंगे. पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा था कि वह युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से पूरी तरह नहीं हटे, जिसे अपने पुनरुद्धार के लिए सुरक्षा और आर्थिक दोनों तरह की सहायता की आवश्यकता है.
BREAKING NEWS
पाक सेना प्रमुख सुरक्षा वार्ता के लिए अमेरिका जायेंगे
इसलामाबाद. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण सुरक्षा वार्ता करने अगले महीने अमेरिका जायेंगे. पिछले साल सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली अमेरिका यात्रा है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि उनकी हफ्तेभर लंबी यात्रा संभवत: नवंबर के मध्य से शुरू होगी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement