35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश के हाथों में फिर पार्टी की कमान

सपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड का पुनर्गठनलखनऊ. उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन कर दिया और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर सपा का प्रांतीय अध्यक्ष बना दिया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां बताया कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड […]

सपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड का पुनर्गठनलखनऊ. उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन कर दिया और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर सपा का प्रांतीय अध्यक्ष बना दिया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां बताया कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पुनर्गठन के तहत इसमें मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं आजम खां, किरनमय नंदा, रवि प्रकाश वर्मा, शिवपाल सिंह यादव तथा जो एंटोनी को सदस्य नामित किया गया है. खुद उन्हें (रामगोपाल यादव को) भी इस बोर्ड में सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है. रामगोपाल ने बताया कि बोर्ड में दो बदलाव किये गये हैं. मोहन सिंह और बृजभूषण तिवारी के निधन के बाद रिक्त पदों पर शिवपाल यादव और एंटोनी को आसीन किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बोर्ड में बतौर स्थायी आमंत्रित सदस्य शामिल किया गया है. रामगोपाल ने बताया कि अखिलेश को दोबारा सपा का प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले जून 2009 में उन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई की कमान सौंपी गयी थी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि अखिलेश को पार्टी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें