27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके …सदाबह नदी छठ घाट की सफाई का कार्य पूरा

छठ घाट में पंप हाउस से भरा जा रहा है पानी27हुसपीएच01-सफाई के बाद पंप हाउस से पानी की व्यवस्था करते स्वयंसेवकहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर के सदाबह नदी छठ घाट की सफाई का कार्य पूरा हो गया है. स्वयंसेवी संगठन विजेता क्लब के युवा सदस्य सफाई, रोशनी एवं पूजन सामग्री की व्यवस्था में लगे हुए हैं. क्लब […]

छठ घाट में पंप हाउस से भरा जा रहा है पानी27हुसपीएच01-सफाई के बाद पंप हाउस से पानी की व्यवस्था करते स्वयंसेवकहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर के सदाबह नदी छठ घाट की सफाई का कार्य पूरा हो गया है. स्वयंसेवी संगठन विजेता क्लब के युवा सदस्य सफाई, रोशनी एवं पूजन सामग्री की व्यवस्था में लगे हुए हैं. क्लब द्वारा छठ घाट की सफाई कर बगल में स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पंप हाउस से पानी भरने का कार्य किया जा रहा है. व्रतियों की सुविधा के लिए रेलवे गुमटी से छठ घाट तक करीब एक किलोमीटर में रोशनी व ध्वनि की व्यवस्था की जाती है. विजेता क्लब के सदस्यों को इस वर्ष स्थानीय संस्था सामाजिक उत्थान सेवा समिति ने भी भरपूर सहयोग देने की बात कही है. समिति की ओर से इस वर्ष विशाल हवन कुंड बनाया जा रहा है. इधर, छठ पर्व को लेकर हैदरनगर थाना पुलिस भी सक्रिय है. प्रमुख छठ घाट पर मोरचा का निर्माण कराया गया है.बाजार में चहल-पहल बढ़ीछठ को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. लोग दउरा, सूप व पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें