27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के 32 मेडिकल विद्यार्थियों का क्या होगा

पात्रता परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम अंक पर हुआ था नामांकन लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमेडिकल की पात्रता परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम लाने के बाद नामांकन लिये विद्यार्थी अब मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने वाले हैं. सत्र 2009 और 2011 में ऐसे 32 विद्यार्थियों का नामांकन रिम्स में हुआ है. सत्र 2009 में […]

पात्रता परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम अंक पर हुआ था नामांकन लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमेडिकल की पात्रता परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम लाने के बाद नामांकन लिये विद्यार्थी अब मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने वाले हैं. सत्र 2009 और 2011 में ऐसे 32 विद्यार्थियों का नामांकन रिम्स में हुआ है. सत्र 2009 में नामांकन लिये 13 विद्यार्थी तो इस वर्ष एमबीबीएस का फाइनल परीक्षा भी पास कर जायेंगे. सत्र 2011 के 19 विद्यार्थी अगले साल एमबीबीएस की परीक्षा में शामिल होंगे. रांची विश्वविद्यालय द्वारा इन विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है. इधर, एमसीआइ ने 40 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों के नामांकन पर रोक लगा दिया है. इससे इन विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर संशय बरकरार है. झारखंड काउंसिल के पंजीयन पर सवालएमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन 32 विद्यार्थियों का पंजीयन झारखंड मेडिकल काउंसिल करेगा या नहीं इस पर संशय की स्थिति है. सूत्रों की मानें, तो यदि एमसीआइ के निर्देश को काउंसिल मानता है तो इन विद्यार्थियों का पंजीयन लटक सकता है. ऐसे में इन विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. कोट:::40 प्रतिशत से कम अंक पर नामांकन लाने वाले विद्यार्थियों का मामला अभी स्वास्थ्य विभाग एवं न्यायालय में चल रहा है, इसलिए अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा.डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें